Uttar Pradesh

अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा वृदावन, केशव धाम में हुआ पूजन, प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्सव का माहौल



सौरव पाल/मथुरा: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशभर में उत्सव का माहौल है. इस बीच ‘अक्षत कलश’ वृंदावन पहुंचा. अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन केशवधाम में किया गया. जहां ब्रज के अनेकों साधु-संतों नेसंयुक्त रूप से अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का विधिवत पूजन किया गया.जिसमें पीले चावल के द्वारा मथुरा-वृंदावन के सभी परिवारों को आमंत्रण स्वरूप दिए जायेंगे.

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजेश ने बताया कि यह यह अक्षत कलश ब्रजवासियों के लिए राम मंदिर के निमंत्रण के रूप में आया है. इस कलश के साथ ब्रज में महासंपर्क अभियान भी चलाया जायेगा. जिसमें विभिन्न संगठनों के लोग अपना सहयोग देंगे और घर-घर जाकर अक्षत कलश के पीले चावलों द्वारा सभी परिवारों को राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी देंगे.

दिवाली जैसी होगी रौनक

इसी के साथ उन्होंने बताया कि हम लोगों से यह भी आह्वान करेंगे कि 22 जनवरी के दिन सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाए ताकि ऐसा लगे कि जैसे राम 14 वर्ष बाद वनवास से लौटे थे और जैसी रौनक राम के लौटने पर अयोध्या में थी. उससे कई अधिक रौनक इस बार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान हो. इसी के साथ ही सभी मंदिरों के प्रांगण में ऐसी व्यवस्था भी की जायेगी. जिससे सभी राम भक्त मंदिरों में एक साथ मिलकर 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देख सके.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 17:12 IST



Source link

You Missed

How Did Cody 'Beef' Franke Die? Updates on His 'Unexpected' Death
HollywoodOct 28, 2025

कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके कैसे मर गए? उनकी ‘अनपेक्षित’ मृत्यु के बारे में अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा गोल्फ इन्फ्लुएंसर कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके का 31 वर्ष की आयु में…

लंदन के टाइल्स से बना नक्काशीदार लक्ष्मी विलास पैलेस, दरभंगा की अनोखी विरासत
Uttar PradeshOct 28, 2025

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देखें मानसरोवर तालाब का अद्भुत नजारा।

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य चंदौली में छठ महापर्व का तीसरा…

Scroll to Top