Uttar Pradesh

ayodhya sadhu samaj are outraged Aap MP Sanjay Singh controversial statement on haram main ram | संजय सिंह के ‘हराम में भी राम’ बयान पर भड़के साधु-संत ने खोला मोर्चा, कहा – लाठी और तलवार लेकर रहें…

Last Updated:December 20, 2025, 12:11 ISTसंसद में भगवान राम को लेकर दिए बयान पर अयोध्या के संत समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साधु संत कह रहे हैं कि, जिस तरह से नेता राम पर बयानबाजी करते हैं, दूसरे धर्मों पर क्यों नहीं करते. ये लोग देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहे हैं, इनकी जांच होनी चाहिए.ख़बरें फटाफटआप सांसद संजय सिंह द्वारा संसद में ‘हराम में भी राम‘ बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. संजय सिंह के इस बयान पर अयोध्या के साधू संतों ने भी नाराजगी जताई और कहा है कि वे दूसरे धर्म पर टिप्पणी क्यों नहीं करते हैं? किसी भी नेता को बयानबाजी करती है तो वो हमारे भगवान पर ही क्यों करती है. अगर हिम्मत तो किसी दूसरे धर्म के लोगों के बारे में एक बार बयान देकर देखें. बता दें कि संसद में मनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी के विधेयक पर चर्चा के दौरान अटल बिहारी की एक बात पर कहते हुए कहा कि राम आदर्श हैं, राम के नाम में चरित्र होना चाहिए वरना तो हराम में भी राम लिखा हुआ है और राम का नाम लगाने भर से आपके गुनाह नहीं छिप जाएंगे.

अयोध्या के संत ने संजय सिंह के बयान को बताया निंदनीयअयोध्या के संत ने कहा कि संजय सिंह का बयान निंदनीय है और शर्मसार कर देने वाला है. ये लोग देश के लिए नासूर हैं और इनका इलाज किए जाने की जरूरत है. मैं इन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि सनातनी को सरल और सहज ही मत समझो, तुम्हें हर भाषा में जवाब देने में सनातनी सक्षम हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अन्य धर्मों, मजहबों पर टिप्पणी क्यों नहीं करते हैं? हमारे आराध्य पर बोलोगे? तुम जैसे लोगों को इलाज की आवश्यकता है.

इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिशसंतों ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए हम तैयार बैठे हैं. हम कतई अपने देवी-देवताओं पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कानून लाया जाए, जो भी सनातन पर अभद्र टिप्पणी करें, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उनकी संपत्ति जब्त होनी चाहिए और उन्हें जेल में डालना चाहिए. ये लोग देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहे हैं. इनकी जांच होनी चाहिए. इन्हें देश के बाहर से फंडिंग हो रही है.

लाठी और तलवार लेकर तैयार रहेंएक अन्य संत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मानसिकता कैसी है, ये संजय सिंह के बयान से सामने आ गई है. संजय सिंह को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए, जो भी खर्चा होगा, हम देने के लिए तैयार हैं. अगर वो इस्लाम पर टिप्पणी करते तो उनकी जीभ और गर्दन दोनों ना बचती. उनका सिर कलम कर दिया जाता. उन्होंने कहा कि सनातन को लेकर तरह-तरह के बयान दिए जाते हैं क्योंकि सनातन दयावान है, लेकिन मैं सनातनियों से अपील करना चाहता हूं कि हाथ में लाठी और तलवार लेकर तैयार रहना चाहिए और सनातन विरोधियों की पिटाई करो. ऐसे लोगों को सबक सिखाओ. ये लोग जो सनातन के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें कब तक बर्दाश्त किया जाए.About the AuthorParag Sharmaमैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ेंFirst Published :December 20, 2025, 12:10 ISThomedharmसंजय सिंह के ‘हराम में भी राम’ बयान पर भड़के साधु-संत ने खोला मोर्चा, कहा…

Source link

You Missed

Scroll to Top