Uttar Pradesh

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के जलाभिषेक के लिए बाबर की जन्मस्थली से भी आया जल!



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जिसके कण-कण में प्रभु राम का वास है. इसी अयोध्या में आज करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हो रहा है. अयोध्या में मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है. देश-विदेश से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं. इसी बीच धर्मनगरी अयोध्या में पहली बार 155 देशों की पवित्र नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा.आयोजकों का दावा है कि 23 अप्रैल को देश की हस्तियों की मौजूदगी में निर्माणाधीन मंदिर समेत भगवान रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. 155 देशों के जल को कलश में रखकर अयोध्या लाया गया है. 23 अप्रैल को विधि-विधान पूर्वक मणिराम छावनी पर पूजा अर्चना होगी. जिसके बाद निर्माणाधीन मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा.इस जल में खास बात यह भी है कि कई मुस्लिम देशों से नदियों के जल भी एकत्रित किए गए हैं. इतना ही नहीं, बाबर के जन्मस्थान से लाए गए जल से भी रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. इसके अलावा चीन, पाकिस्तान, दुबई, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, यूक्रेन, रूस, पोलैंड की नदियों से भी जल लाया गया है.बाबर की जन्मस्थली का जल शामिलदिल्ली के स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष विजय जौली ने 2020 में एक अभियान चलाया था. जिसमें उन्होंने अभी तक विश्व के 155 देशों की पवित्र नदियों के जल को एकत्रित किया है. इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं. इतना ही नहीं जिस बाबर ने राम मंदिर को ध्वस्त कर वहां पर मस्जिद का निर्माण कराया, उसके जन्म स्थान से जल लाया गया है. उज्बेकिस्तान स्थित अंदीजान की पवित्र नदी कश्क दरिया के जल से निर्माणाधीन मंदिर का जलाभिषेक किया जाएगा.राम मंदिर अभिषेक के लिए 155 देशों का जल पहुंचादिल्ली स्टडी ग्रुप के चेयरमैन विजय जोली ने News18 से बात करते हुए बताया कि विश्व के 155 देशों के पवित्र नदियों के जल से निर्माणाधीन मंदिर का 23 अप्रैल को जलाभिषेक किया जाएगा. इसमें चाइना और पाकिस्तान का जल भी है. आपस में युद्ध ग्रस्त यूक्रेन और रूस का जल भी है. इतना ही नहीं बाबर की जन्मस्थली उज्बेकिस्तान की प्रसिद्ध नदी का भी जल अर्पण हेतु अयोध्या लाया गया है, जो रामलला के मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 21:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग, बन रहे संग्रहालय में रखा जाएगा दस्तावेज

Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों…

Scroll to Top