Last Updated:May 03, 2025, 15:20 ISTAyodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम लला मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है. प्रथम तल पर राम दरबार होगा. मंदिर के शिखर पर 40 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगा है. परकोटे के मंदिरों में मूर्तियां स्थापित हैं.X
Ayodhya Ram Mandirहाइलाइट्सराम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है.मंदिर के शिखर पर 40 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगा है.प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी.Ayodhya Ram Mandir: धर्मनगरी अयोध्या में राम लला के मंदिर निर्माण का काम आखिरी चरण में है, या कह सकते हैं कि मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. मंदिर के प्रथम तल में राम दरबार की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जा रहे हैं. मंदिर निर्माण के साथ परकोटे के मंदिर का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, जिसमें ध्वज दंड लगाए जाने और मूर्तियों को मंदिरों में स्थापित करने का काम पूरा हो चुका है.
भगवान शिव का भव्य मंदिर बन रहाराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि परकोट के मंदिर में हनुमान मंदिर, सूर्य भगवान का मंदिर और मां भगवती अन्नपूर्णा के पांच मंदिर हैं, जिनकी प्रतिमाएं मंदिर में पहुंचाई जा चुकी हैं. इसी के साथ राम मंदिर के ईशान कोण पर भगवान शिव का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जहां 30 मई को ध्वज दंड लगाया जाएगा और भगवान शिव का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के शिखर पर लगाया गया ध्वज दंड 40 फीट ऊंचा है और उसका वजन 5 टन है. परकोटे में लगाए जा रहे मंदिरों के ध्वज दंड 20 फीट ऊंचे हैं और उनका वजन 6 कुंटल है.
ध्वज दंड स्थापित कर दिया गयाश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के पूरे परिसर में एक मुख्य मंदिर है, जिसमें भूतल पर प्रभु राम विराजमान हैं. प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी. मंदिर का शिखर तैयार हो गया है और शिखर पर ध्वज दंड स्थापित कर दिया गया है. यह ध्वज दंड 40 फीट लंबा और 5 टन वजनी है, जिसे टावर क्रेन की मदद से लगाया गया है.
भगवान गणेश की प्रतिमा गर्भगृह में रखीअक्षय तृतीया के मौके पर परकोटे के 6 मंदिरों में सबसे पहले गणपति मंदिर में कलश की स्थापना की गई और भगवान गणेश की प्रतिमा गर्भगृह में रखी गई. फिर शिखर पर ध्वज दंड रखा गया, जो 20 फीट लंबा और 600 किलो वजनी है. इसके अलावा, हनुमान जी, भगवान सूर्य, माता भगवती और अन्नपूर्णा माता की प्रतिमाएं उनके मंदिरों में स्थापित कर दी गई हैं और ध्वज दंड भी लगा दिए गए हैं.
इसी महीने शिवलिंग का प्रवेश होगाराम मंदिर के ईशान कोण पर भगवान शंकर का भी मंदिर बनाया जा रहा है, जिसमें 30 मई को ध्वज दंड लगाया जाएगा और इसी महीने शिवलिंग का प्रवेश होगा. मई के चौथे सप्ताह में राम दरबार की प्रतिमा भी अयोध्या लाई जाएगी और उसके बाद स्थापित की जाएगी.
बिना दरवाजे के गर्भगृह पूरा नहीं होगाचंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में दरवाजा लगाना सामान्य बात है. दरवाजे लगाए जा रहे हैं क्योंकि बिना दरवाजे के गर्भगृह पूरा नहीं होगा. चंपत राय ने यह भी बताया कि राम मंदिर के सभी दरवाजे सोने के होंगे.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshAyodhya:अंतिम चरण में राम मंदिर का निर्माण कार्य,30 मई को होगी शिवलिंग स्थापना