Uttar Pradesh

अयोध्या: राम जन्मभूमि गर्भगृह निर्माण का धार्मिक अनुष्ठान शुरू, 1 जून को सीएम योगी करेंगे शिला पूजन



अयोध्या. अयोध्या में भगवान राम लला के गर्भगृह के प्रथम शिला का पूजन 1 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस पूजन का अनुष्ठान राम जन्मभूमि परिसर में शनिवार से शुरू हो गया, जिसमें पूरे देश के 40 विद्वान ब्राह्मण रामलला के गर्भगृह निर्माण के निमित्त होने वाले अनुष्ठान का पूजन अर्चन कर रहे हैं. इस भव्य समारोह का लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गईं हैं. सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रामजन्म भूमि में अनुष्ठान का शुभारंभ 40 विद्वान ब्राह्मणों ने कर दिया है. दो पालियों में राम जन्म भूमि परिसर में अनुष्ठान चलेगा. प्रथम पाली में देश भर से आए 40 विद्वान में सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक गर्भगृह स्थल पर अनुष्ठान करेंगे तो शाम 3:00 बजे से 6:15 बजे तक अनुष्ठान किया जाएगा. अनुष्ठान में 40 वैदिक विद्वान दुर्गा सप्तशती, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करेंगे. जिसमें देशभर के नाम चीन वैदिक ब्राह्मण मौजूद हैं.
गर्भगृह स्थल पर 5 दिन तक अनुष्ठान चलेगा
इस दौरान पूरे जन्मभूमि परिसर को फूलों से सजाया जाएगा. गर्भगृह स्थल पर 5 दिन तक अनुष्ठान चलेगा ट्रस्ट मंदिर निर्माण की शुरूआत को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटा है. बनारस, अयोध्या, राजस्थान सिद्धार्थनगर, बंगाल और दिल्ली समेत देशभर के 40 विद्वान राम जन्मभूमि परिसर में अनुष्ठान कर रहे हैं. सर्वदेय अनुष्ठान का शुभारंभ वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सपत्नीक पूजन करके राम जन्मभूमि परिसर में शुरुआत की है. एक जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के मंदिर निर्माण के लिए निमित्त गर्भगृह के निर्माण के पूर्व पूजन अर्चन करेंगे, जिसकी तैयारियां जन्मभूमि परिसर में शुरू की गई हैं.
1 जून को यज्ञ कर महा अनुष्ठान की पूर्णाहुति
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सर्वदेय अनुष्ठान की शुरुआत शनिवार से हुई है. सभी देवी देवताओं का आवाहन कर के पूजन अर्चन का प्रारंभ राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुआ है. अनुष्ठान 31 मई तक चलेगा. 1 जून को यज्ञ कर इस महा अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. 1 जून को पूजन अर्चन कर के रामलला के गर्भ गृह के पिलर का पूजन किया जाएगा और यह ईश्वर से मनोकामना की जाएगी. 1 जून को अनुष्ठान का समारोह पूर्वक समापन होगा जिसमें मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री समेत संघ और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ट्रस्ट के सदस्य और प्रमुख संत महंत आहुति देकर यज्ञ कर अनुष्ठान का समापन करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ramjanmabhoomi Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 18:32 IST



Source link

You Missed

Dehradun university notice awarding marks 'to attend' PM Modi’s event goes viral; varsity calls it fake
Top StoriesNov 9, 2025

देहरादून विश्वविद्यालय का नोटिस जिसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर अंक देने का दावा किया गया था, वायरल हो गया; विश्वविद्यालय ने इसे झूठा करार दिया

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के बारे में छात्रों के बीच फैली एक नोटिस, जिसमें कथित…

Scroll to Top