Last Updated:January 30, 2026, 15:32 ISTअगर आप सुल्तानपुर आए हैं और रुकने के लिए जगह की तलाश में हैं, तो यह जानकारी आपके काम की है. यहां एक ऐसा गेस्ट हाउस मौजूद है, जहां आप बिना किसी शुल्क के रात्रि विश्राम कर सकते हैं. न सिर्फ ठहरने की सुविधा, बल्कि शांत वातावरण और ग्रामीण संस्कृति का अनुभव भी यहां आपको मिलेगा.ख़बरें फटाफटसुल्तानपुर. अगर आप भी सुल्तानपुर आए हैं और आपको रुकने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही है, तो आज हम आपको सुल्तानपुर की एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां रुकने के दौरान आपको अन्य कई सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रतापपुर गांव में बने गेस्ट हाउस के बारे में, जहां आप ठहर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा. यह गेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां आप ग्रामीण संस्कृति का आनंद लेते हुए शांत माहौल में पर्यावरण के प्रति आनंदित महसूस करेंगे. तो आइए जानते हैं यह गेस्ट हाउस कब से कब तक खुला रहता है और आप यहां किस तरह से रुक सकते हैं.
इतनी धनराशि में बन रहा पर्यटक हाउस पर्यटन विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर और प्रयागराज संगम में हर वर्ष श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके चलते अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बीच में ठहरने के लिए गेस्ट हाउस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसी जरूरत को देखते हुए सुल्तानपुर के महमूदपुर प्रतापपुर ग्राम सभा में एक पर्यटक गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है, जहां श्रद्धालु और पर्यटक आकर रुक सकते हैं.
मिलेंगी यह सुविधाएं गेस्ट हाउस की देखरेख करने वाले प्रभाकर तिवारी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि सुल्तानपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर प्रतापपुर महमूदपुर ग्राम सभा में इस पर्यटक गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है. यहां बड़ा हाल, शौचालय, पार्किंग स्थल और पानी की उचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पर्यटकों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे वे अयोध्या और प्रयागराज के बीच यात्रा के दौरान आराम से ठहर सकें.
रात्रि में कर सकते हैं विश्राम इस पर्यटक गेस्ट हाउस के परिसर में ही माता परमेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है, जहां श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. मंदिर के पुजारी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रात के समय पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था भी की गई है. इससे न केवल सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि रात्रि दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल रही है.About the AuthorMadhuri Chaudharyपिछले 4 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और फिलहाल News18 में कार्यरत हूं. इससे पहले एक MNC में भी काम कर चुकी हूं. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बीट कवर करती हूं. खबरों के साथ-साथ मुझे…और पढ़ेंLocation :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 15:32 ISThomeuttar-pradeshहोटल नहीं मिला तो टेंशन नहीं! सुल्तानपुर में फ्री स्टे और कई सुविधाएं, जानिए

