अयोध्या. अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार लगातार काम कर रही है. कहीं बुलडोजर चल रहा है तो कहीं संपत्ति कुर्क की जा रही है. इसी कड़ी में अयोध्या में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू की लगभग 4 करोड की प्रॉपर्टी सीज कर दी गई. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली बीकापुर पुलिस ने टाटा सफारी कार जमीन के दो प्लॉट प्रयागराज हाईवे पर स्थित बीकापुर में श्लोक आश्रम सीज कर दिया है.गौरतलब है कि अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू पर समाज विरोधी कार्य कर संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम की कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन की ओर से मुनादी कराकर सीज की जा रही संपत्तियों पर पोस्टर भी चस्पा किया गया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. एसडीएम प्रशांत कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर समेत राजस्व लेखपाल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई संपन्न की गई. कुर्की की कार्यवाही देर शाम तक चली. सीओ बीकापुर संदीप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली बीकापुर पुलिस ने मकान पर नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी बजवाई गई.एसडीएम की सुपुर्दगी में रहेगी संपत्तिक्षेत्राधिकारी बीकापुर ने संदीप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से गैंगस्टर अभियुक्त की प्रॉपर्टी श्लोक आश्रम और जमीन एसडीएम की मौजूदगी में गैंगस्टर की धारा-14 के अंतर्गत सीज किया गया है. कुर्क की गई संपत्ति अग्रिम आदेश आने तक एसडीएम की सुपुर्दगी में रहेगी. इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने बताया कि अवितांश उर्फ सिक्कू तिवारी शातिर गैंगस्टर है. गैंगस्टर की धारा के अंतर्गत जो अवैध रूप से संपत्तियां अर्जित की जाती हैं. उसे इस धारा के अंतर्गत सीज किया जाता है. जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर उसी क्रम में कार्रवाई संपन्न की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 18:34 IST
Source link
Violent student protest over basic amenities rocks VIT Bhopal campus, vehicles torched
Massive student unrest broke out at VIT Bhopal University in Sehore district, Madhya Pradesh, on the intervening night…

