अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा की तैयारी अंतिम दौर में है। 30 अक्टूबर की सुबह से आरंभ होने जा रही 14 कोसी परिक्रमा इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास होगी। प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम लला के महल की पूर्णता का संदेश पूरे विश्व को देंगे। राम मंदिर की पूर्णता को देखते हुए दूर-दराज से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
जिला प्रशासन की ओर से प्राचीन और पारंपरिक परिक्रमा मेले की तैयारी किया जा रही है। परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सड़कों पर श्रद्धालुओं के चलने के लिए जगह-जगह साफ सफाई के साथ पथरीले रास्ते पर मिट्टी डलवाई जा रही है।
प्रशासन की मानें तो 14 कोसी परिक्रमा में करोड़ों श्रद्धालुओं की उमड़ने की संभावना है। कार्तिक परिक्रमा मेला शुरू होने में केवल चार दिन बाकी हैं। तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है, जिसका निरीक्षण आज सभी विभागों के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। 14 कोसी परिक्रमा के साथ ही मेले का शुभारंभ हो जाएगा।
नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीमें सफाई और लेवल के कार्यों में लगी हैं। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, विश्रामालय और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की तैयारी हो रही है। जो गड्ढे खुले हैं, उन्हें ढका जाएगा। बैरिकेडिंग की जा रही है। जहां सड़कें नहीं बनी हैं, वहां सड़क बन रही है। जिधर रास्ते ठीक हैं, उसी रास्ते से पर परिक्रमा करने वालों को गुजारा जाएगा। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
अयोध्या के कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि 14 कोसी परिक्रमा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। किसी प्रकार श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में हो दिक्कत न हो, इसे लेकर हम लोग ग्राउंड पर निगरानी कर रहे हैं। अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। एक दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख से ज्यादा हो जाती है। ऐसी स्थिति में किसी श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो कि वह आसानी से दर्शन पूजन कर सके ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है।
14 कोसी परिक्रमा 30 अक्टूबर को सुबह 4:50 से शुरू होगी और 31 अक्टूबर की सुबह 4:41 पर समाप्त होगी। पंचकोसी परिक्रमा 1 नवंबर की सुबह 4:02 बजे से प्रारंभ होकर 2 नवंबर की सुबह 2.57 पर खत्म होगी।

