Uttar Pradesh

Ayodhya news: ठगों ने रामनगरी को बनाया ठिकाना, डबल करने के नाम पर उड़ा दे रहे गहना



अयोध्या: अयोध्या पुलिस ने महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी महिला ने टप्पेबाजी की एक के बाद एक कई वारदातों को कबूला है. वहीं, पुलिस को आरोपी महिला के पास से लाखों रुपये के जेवरात और 2000 रुपये कैश भी मिले हैं.दरअसल, रामनगरी अयोध्या में पिछले कुछ दिनों से ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ताजा मामला रौनाही थाना क्षेत्र का है, जहां बीते शुक्रवार को आरोपी महिला गांव की महिलाओं को बहला-फुसला कर सोने और चांदी के जेवर समेत कैश लेकर फरार हो गई. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई. वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलही पत्नी यासीन निवासी ग्राम ककोर गहना थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया है.डबल का लालच देकर करती थी वारदातपुलिस के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों से पिछले कुछ दिनों से लगातार ठगी की वारदातों की शिकायत मिल रही थी. तहरीर में महिलाओं के साथ ठगी का मामला कॉमन पाया जा रहा था. 25 जनवरी को हुई वारदात में पीड़ित महिला कांति ने पुलिस को बताया था कि डबल करने के नाम पर मेरे सोने के जेवर और रुपये लेकर एक महिला फरार हो गई. ऐसे में 27 जनवरी को फिर से ठगी का मामले आने पर पुलिस ने धरपकड़ के अभियान को तेज कर कर दिया.ऐसे हुआ मामले का खुलासाक्षेत्राधिकारी सदर राजेश तिवारी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र में ही एक परिवार की महिलाओं से दो युवकों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बिहार निवासी कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जो रौनाही आकर ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी जनपद गोंडा चले जाते थे. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की थी तो टप्पेबाजी की एक और गैंग का नाम सामने आया था. लिहाजा, पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी तेलही ने ही 25 जनवरी और 27 जनवरी की वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी तेलही के खिलाफ ठगी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 16:23 IST



Source link

You Missed

Elephant deaths in Jharkhand's Chaibasa raise concern as officials probe unexplained pattern
Top StoriesNov 26, 2025

झारखंड के चाईबासा में होने वाले हाथियों की मौतों ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अधिकारी अनजाने पैटर्न की जांच कर रहे हैं।

कोल्हान डिवीजन के रीजनल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट स्मिता पंकज ने मृत्यु को एक “अज्ञात” घटना बताया। उन्होंने…

authorimg
Uttar PradeshNov 26, 2025

मुसलमानों पर आ रही आफत की वजह क्या है? मौलाना ने बताया असली वजह, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

देवबंद/सहारनपुरः जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक विस्तृत वीडियो…

Scroll to Top