Uttar Pradesh

Ayodhya news: ठगों ने रामनगरी को बनाया ठिकाना, डबल करने के नाम पर उड़ा दे रहे गहना



अयोध्या: अयोध्या पुलिस ने महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी महिला ने टप्पेबाजी की एक के बाद एक कई वारदातों को कबूला है. वहीं, पुलिस को आरोपी महिला के पास से लाखों रुपये के जेवरात और 2000 रुपये कैश भी मिले हैं.दरअसल, रामनगरी अयोध्या में पिछले कुछ दिनों से ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ताजा मामला रौनाही थाना क्षेत्र का है, जहां बीते शुक्रवार को आरोपी महिला गांव की महिलाओं को बहला-फुसला कर सोने और चांदी के जेवर समेत कैश लेकर फरार हो गई. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई. वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलही पत्नी यासीन निवासी ग्राम ककोर गहना थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया है.डबल का लालच देकर करती थी वारदातपुलिस के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों से पिछले कुछ दिनों से लगातार ठगी की वारदातों की शिकायत मिल रही थी. तहरीर में महिलाओं के साथ ठगी का मामला कॉमन पाया जा रहा था. 25 जनवरी को हुई वारदात में पीड़ित महिला कांति ने पुलिस को बताया था कि डबल करने के नाम पर मेरे सोने के जेवर और रुपये लेकर एक महिला फरार हो गई. ऐसे में 27 जनवरी को फिर से ठगी का मामले आने पर पुलिस ने धरपकड़ के अभियान को तेज कर कर दिया.ऐसे हुआ मामले का खुलासाक्षेत्राधिकारी सदर राजेश तिवारी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र में ही एक परिवार की महिलाओं से दो युवकों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बिहार निवासी कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जो रौनाही आकर ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी जनपद गोंडा चले जाते थे. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की थी तो टप्पेबाजी की एक और गैंग का नाम सामने आया था. लिहाजा, पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी तेलही ने ही 25 जनवरी और 27 जनवरी की वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी तेलही के खिलाफ ठगी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 16:23 IST



Source link

You Missed

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail

Scroll to Top