Uttar Pradesh

Ayodhya News : ‘संवेदनशील है अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन’… यहां परिंदा भी नहीं मार सके पर, ऐसी होगी सुरक्षा



अयोध्या. राम मंदिर की तर्ज पर अब अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को हाईटेक बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ थाना, वेब स्कैनर, एचएचएमडी, डीएमडी और 5 नाईट वाच टावर बनाए जाएंगे. अयोध्या के मॉडल स्टेशन का निरीक्षण और सुरक्षा के प्वाइंट की जांच करने GRP के आईजी अंबिका नाथ मिश्रा पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा में तैनात जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के जवानों के साथ बैठक कर यात्री सुविधा और यात्रियों के साथ व्यवहार की जानकारी उपलब्ध कराई.मिश्रा ने कहा “अयोध्या बहुत महत्वपूर्ण स्टेशन है. हम जीआरपी और लोकल पुलिस की मदद से सुरक्षा में चाक-चौबंद है. जब अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बनकर तैयार होगी और उस टाइम रेलवे को हैंडओवर किया जाएगा, तो हम लोगों को बेसिक सिक्योरिटी अरेंजमेंट करना है… इस संदर्भ में जीआरपी और आरपीएफ के नये थाने बनने हैं. साथ ही] वेब स्कैनर लगाया जाएगा- यहां एचएचएमडी, डीएमडी के अलावा आने-जाने वाले सभी यात्रियों की चेकिंग की जाएगी.हाईटेक होगी रेलवे स्टेशन की सुरक्षाउन्होंने कहा कि यहां कम से कम पांच टावर बनाए जाएंगे, जिससे उपर से भी सुरक्षा की जा सकती है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से बहुत अच्छी सुरक्षा व्यवस्था होगी. पुरानी बिल्डिंग और नई बिल्डिंग में गुणात्मक चेंज देखने को मिल रहा है तो यात्री सुविधा हमारे लिए सर्वोपरि है. हम लोग स्टेट एजेंसी के साथ मिलकर के चाक चौबंद सुविधा मुहैया कराएंगे. रेलवे पहले से मुस्तैद है कि यहां सुरक्षा बहुत चाक-चौबंद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 17:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

UP Weather Today: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश का मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं…

Scroll to Top