Last Updated:May 19, 2025, 17:21 ISTAyodhya News In Hindi : रामनवमी के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में 50-60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय व्यापार और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. अयोध्या के होटल और गेस…और पढ़ेंX
जन्मभूमि पथ हाइलाइट्सअयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में 50% कमी आई है.होटल और गेस्ट हाउस खाली पड़े हैं.व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ा है.अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या में जब से प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे थे. श्रद्धालु मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे थे और बाजारों में खरीदारी भी कर रहे थे, जिससे अयोध्या की अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन रामनवमी के बाद से अयोध्या में भक्तों की संख्या घटने लगी है, जिसका असर अयोध्या के व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है. इन दिनों रामनगरी में लगभग 50 प्रतिशत श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है, जिससे अर्थव्यवस्था में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ हि होटल और गेस्ट हाउस भी खाली नजर आ रहे हैं.
पिछले 2 महीनों की बात करें तो अयोध्या में धार्मिक पर्यटन का ग्राफ तेजी से गिरा है. एक सर्वे के मुताबिक, अयोध्या में लगभग 50-60 प्रतिशत श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर स्थानीय व्यापारियों के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन के महासचिव और अर्थशास्त्री प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का कारण भारत-पाकिस्तान का तनाव और भीषण गर्मी भी मानी जा रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में भी चिंता बढ़ रही है.
कारोबार के साथ होटल, गेस्ट हाउस भी ठपदूसरी तरफ, अयोध्या के स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक, रामनवमी के बाद से व्यापार में संकट छाया हुआ है. इसकी वजह श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कमी होना है, जिससे अयोध्या की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं के ना आने से अयोध्या के होटल और गेस्ट हाउस भी अब उस तरीके से नहीं संचालित हो रहे हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरामनगरी से रूठे श्रद्धालु… कारोबार ठप! खाली पड़े हैं होटल और गेस्ट हाउस