अयोध्या न्यूज़: रामलीला के संरक्षक संजय दास ने बताया कि यह मध्य प्रदेश की रामलीला है जिसका आज शुभारंभ हो रहा है रामलीला शुरू होने से संत महापुरुष हर्ष और आनंदित हैं। आज से शुरू होने वाली रामलीला 4 अक्टूबर को भारत मिलाप के साथ समाप्त होगी।
राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर भक्तिरस के रस में डूबी नजर आ रही है। 70 सालों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भागवताचार्य स्मारक सदन में आज से रामलीला का शुभारंभ हो चुका है। संत समाज की देखरेख में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। पूजन और विधिविधान के साथ शुरू हुई रामलीला का पहला दिन आस्था का महासैलाब लेकर आया है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी की इस दिव्य लीला का आनंद ले रहे हैं।
राम की नगरी अयोध्या में आज से ही रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। वैसे तो प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भागवत आचार्य की रामलीला, राजेंद्र निवास की रामलीला और फिल्मी हस्तियों की रामलीला चर्चा का विषय होता है। फिल्मी हस्तियों की रामलीला का मंचन जहां 22 सितंबर से शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक राम कथा पार्क में किया जाएगा, तो पहली बार राजेंद्र निवास की रामलीला राम की पेड़ी पर आज से शुरू होगी।
रामनगरी में इतने जगह पर होगी रामलीला का आयोजन: शारदीय नवरात्रि के मौके पर प्रभु राम की नगरी त्रेता युग की तरह नजर आ रही है। चौक चौराहों से लेकर जहां माता रानी के जयकारे हो रहे हैं, तो वहीं रात्रि के समय रंग बिरंगी लाइटों से प्रभु राम की नगरी रंगीन नज़र आ रही है। भागवत आचार्य रामलीला में प्रभु राम की लीला पर मंचन करने वाले कलाकार ने बताया कि रामनगरी में आकर राम के चरित्र को मंच पर जीवंत करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यहां अभिनय करना एक आध्यात्मिक अनुभव है।
रामलीला के संरक्षक संजय दास ने बताया कि यह मध्य प्रदेश की रामलीला है। जिसका आज शुभारंभ हो रहा है। रामलीला शुरू होने से संत महापुरुष हर्ष और आनंदित हैं। आज से शुरू होने वाली रामलीला 4 अक्टूबर को भारत मिलाप के साथ समाप्त होगी।