Last Updated:August 06, 2025, 22:29 ISTRam Mandir Ayodhya: अयोध्या में रक्षाबंधन पर राम मंदिर में विशेष राखी बांधी जाएगी, जो बहन शांता द्वारा भेजी गई है. 101 महिलाओं ने मिलकर इसे बनाया है, जिसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं.अयोध्या: रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन अयोध्या की रक्षाबंधन की तैयारी इस बार बेहद खास और ऐतिहासिक है. राम मंदिर में द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला रक्षाबंधन है जब भगवान राम, माता सीता और तीनों भाइयों को एक खास राखी बांधी जाएगी. यह राखी कोई साधारण राखी नहीं, बल्कि बहन शांता की ओर से भेजी गई विशेष जरी और मोतियों की राखी होगी.
राम दरबार के लिए खास राखी तैयारश्रावण शुक्ल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राम दरबार के सभी विग्रहों को बहन शांता की ओर से राखी बांधी जाएगी. ये राखियां मधुबनी की पारंपरिक शैली में तैयार की गई हैं. महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कारीगर शत्रुघ्न राखी वाला ने इन्हें बनाया है. वहीं लखनऊ की महिलाओं ने केले के रेशे से भी एक खास राखी तैयार की है. यह राखी रामलला और राजाराम को भेंट की जाएगी. इस राखी को तैयार करने में 101 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थीं.
चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन
श्रृंगी ऋषि आश्रम की ओर से छठवें श्रीरामलला रक्षाबंधन महोत्सव के तहत चार दिन तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लखनऊ से राखियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं जिन्हें श्रृंगी ऋषि आश्रम, महबूबगंज ले जाया जाएगा. आज के दिन गणपति भगवती पूजन, यज्ञ अनुष्ठान, रक्षा सूत्र पूजन, सरयू मां का जलाभिषेक और शंखनाद जैसे कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे.
7 से 9 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम7 अगस्त को विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, सामूहिक हनुमान चालीसा, दुख दूरिया पूजन, मेहंदी स्टाल, कजरिया तीज और महिला झूलनोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे. 8 अगस्त को सत्यनारायण कथा होगी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन श्रृंगी आश्रम से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा करसेवकपुरम पहुंचेगी, फिर वहां से राम मंदिर जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट को राखी सौंपने के बाद रामलला, उनके भाइयों और हनुमान जी को यह राखी बांधी जाएगी.
शांता और श्रीराम का संबंध
मान्यता है कि पुत्रेष्टि यज्ञ के आचार्य श्रृंगी ऋषि जी का विवाह महाराज दशरथ की पुत्री देवी शांता से हुआ था. इस कारण रक्षाबंधन पर देवी शांता की ओर से उनके मायके यानी अयोध्या में रक्षा सूत्र भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें: रोज खाते हो सेब…पर क्या इसे खाने का सही तरीका जानते हो? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट!
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसालश्रृंगी ऋषि आश्रम के पदाधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि इस बार की राखी बेहद खास है. पहली बार राम दरबार के सभी विग्रहों के लिए राखी भेजी जा रही है. इसे 101 महिलाओं ने मिलकर बनाया है, जिनमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय की महिलाएं शामिल हैं. अयोध्या गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है और यही भावना इस राखी में भी झलकती है. 8 अगस्त को रक्षाबंधन यात्रा निकाली जाएगी, जो राम मंदिर तक पहुंचेगी. इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 22:29 ISThomeuttar-pradeshRaksha Bandhan: रामलला से लेकर हनुमान तक… पहली बार पूरा राम दरबार पहनेगा राखी