प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पिंक सिटी या फिर ब्लू सिटी नहीं तीन रंगों से सुशोभित होती नजर आएगी, आने वाले दिनों में राम भक्तों को अयोध्या सिर्फ सजी और संवरी ही नहीं रंग-बिरंगी भी दिखाई देगी. इस योजना के तहत कमर्शियल भवन अलग कलर में होगा, तो आवासीय भवन भी अलग कलर में होगा. वहीं मठ-मंदिर कते लिए विशेष कलर चुनें जाएंगे.
Source link
पहले चरण के चुनावों के बाद, नीतीश के जेडीयू फिर से आगे निकल गए
पटना: रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नौवें चरण के मतदान के बाद नौवें चरण…

