Uttar Pradesh

आयोध्या न्यूज: इस दिन से उत्सव में डूबेगी प्रभु की नगरी, हर तरफ दिखेगा त्रेता युग डाले एक नजर

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में त्रेता युग का माहौल जल्द ही देखने को मिलेगा. आगामी तीन महीनों में यहां हर दिन उत्सव मनाया जाएगा. 22 सितंबर से धर्मनगरी अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन किया जाएगा. इसके बाद 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. कार्तिक पूर्णिमा मेला 14 कोसी और पंचकोशी की परिक्रमा के साथ 25 नवंबर विवाह पंचमी के दिन राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद दिसंबर में प्रभु राम के विराजमान होने का दूसरा वर्षगांठ और जनवरी में 22 जनवरी के दिन बालक राम के विराजमान होने का वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अयोध्या जनपद के आसपास के जिलों के लोग लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे. दूसरी तरफ भाव दीपोत्सव का भी नजारा राम भक्तों को मोहित करेगा. अयोध्या की गलियों में प्रभु राम के भजन सुनाई देंगे और लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम की नगरी में पहुंचेंगे. यहां हर तरफ रंग बिरंगी लाइट जगमग होगी और अयोध्या त्रेता युग के रंग में रंगी नजर आएगी.

अयोध्या हर दिन उत्सव में तब्दील रहता है. लेकिन विशेष पर्व और त्योहार में यहां त्रेता युग की तस्वीर इस कलयुग में दिखाई देती है. आगामी दिनों में दशहरा रामलीला भाव दीपोत्सव के साथ परिक्रमा और कार्तिक मेला का आयोजन है इन सभी पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट इन कार्यक्रमों और महा उत्सव को लेकर तैयारी में जुट गया है.

You Missed

Air India adopts fatigue risk system as pilot bodies flag safety concerns
Top StoriesSep 16, 2025

एयर इंडिया ने पायलट संगठनों द्वारा सुरक्षा चिंताओं के बाद थकान जोखिम प्रणाली अपनाई

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दिशानिर्देश के अनुसार एयरलाइन्स और अन्य संबंधित पक्षों को फैटिग रिस्क…

Scroll to Top