Last Updated:May 16, 2025, 20:07 ISTAyodhya News : रामनगरी अयोध्या में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ ‘शुद्ध आहार, स्वस्थ अयोध्या’ नाम के फूड डिपार्टमेंट अभियान चलाने वाला है. जिन दुकानों के कई बार नमूने फेल हुए हैं, उनाम किए सार्वजनिक किए जाएंग…और पढ़ेंअयोध्या में खाद्य विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ चलाएगा अभियान, कर ली बड़ी तैयारी…हाइलाइट्सअयोध्या में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू.चौराहों पर मिलावटखोरों के पोस्टर लगाए जाएंगे.खाद्य विभाग ने ‘शुद्ध आहार, स्वस्थ अयोध्या’ अभियान चलाया.अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस पवित्र नगरी में एक ऐसी बुराई पनप रही थी, जो लोगों के स्वास्थ्य को चुपके-चुपके नुकसान पहुंचा रही थी. खाद्य पदार्थों में मिलावट का यह खेल नया नहीं था, लेकिन इस बार फूड डिपार्टमेंट ने इसे जड़ से उखाड़ने की ठान ली. छोटी कहानियों के जरिये प्रशासन ने लोगों में जागरुकता लाने के लिए मुहिम चलाई है.
छोटी सी कहानीअयोध्या के हनुमानगढ़ी के पास रामू दुकानदार अपनी छोटी-सी मिठाई की दुकान चलाता था. दुकान पर लड्डू, बर्फी और जलेबी की खुशबू दूर-दूर तक फैलती थी. तीर्थयात्री और स्थानीय लोग उसकी मिठाइयों के दीवाने थे लेकिन रामू को नहीं पता था कि उसका विश्वासपात्र सप्लायर बनवारी उसे सस्ते दाम पर मिलावटी माल सप्लाई कर रहा था. खोया नकली था. चीनी में यूरिया मिला था और रंग इतने खतरनाक थे कि वे कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म दे सकते थे. एक दिन, अयोध्या के खाद्य विभाग को गुप्त सूचना मिली कि शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार जोरों पर है. विभाग ने तुरंत एक विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया. इस ऑपरेशन को ‘शुद्ध आहार, स्वस्थ अयोध्या’ नाम दिया गया
अभियान की शुरुआतखाद्य विभाग की टीम ने शहर के प्रमुख बाजारों, मिठाई की दुकानों और किराना स्टोर्स पर छापेमारी शुरू की. रामू की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. जब जांच के लिए नमूने लिए गए, तो पता चला कि उसके लड्डू और बर्फी में खतरनाक रसायनों की मिलावट थी. रामू हैरान था. रामू का नमूना फेल हो गया, और उसकी दुकान को सील कर दिया गया.
खाद्य विभाग ने इस बार सख्त कदम उठाने का फैसला किया. मिलावटखोरों के नाम न केवल सार्वजनिक किए गए, बल्कि उनके नाम और दुकानों के पोस्टर शहर के चौराहों पर लगाए गए. बनवारी का नाम भी उस सूची में था. आम जनता को जागरूक करने के लिए बाजारों में मुनादी कराई गई, और लोगों को बताया गया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ कैसे उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अयोध्या में जांच के दौरान पाया गया कि दूध में डिटर्जेंट और यूरिया मिलाया जा रहा था. मिठाइयों में नकली खोया और हानिकारक रंग इस्तेमाल हो रहे थे और मसालों में ईंट का चूरा और रासायनिक रंग मिलाए जा रहे थे. ये मिलावटी पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक थे.
खाद्य विभाग की मुहिमइसी दौरान अयोध्या के एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाली राधा की कहानी सामने आई. राधा का बेटा मिठाई खाने का शौकीन था. हर हफ्ते वह रामू की दुकान से लड्डू लाता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से मंगल की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसे बार-बार पेट दर्द, उल्टी और कमजोरी की शिकायत रहने लगी. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि मंगल के शरीर में जहरीले रसायनों का असर हो रहा है, जो मिलावटी खाद्य पदार्थों से आया था. मंगल की कहानी ने पूरे शहर को झकझोर दिया. लोग अब अपनी सेहत को लेकर सतर्क होने लगे. खाद्य विभाग की यह मुहिम रंग लाई, और लोग मिलावटखोरों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं.
खाद्य विभाग के इस अभियान ने अयोध्या में एक नई जागरूकता पैदा की है. लोगों ने नकली और मिलावटी सामान खरीदने से बचना शुरू किया है. बनवारी जैसे सप्लायरों पर भी कार्रवाई हुई, और कई को जेल भेजा गया है. रामू ने अपनी गलती से सबक लिया। उसने अपनी दुकान दोबारा खोलने से पहले शुद्ध सामग्री का इस्तेमाल करने की कसम खाई है. उसने अब स्थानीय डेयरियों और विश्वसनीय सप्लायरों से संपर्क किया और अपनी मिठाइयों की गुणवत्ता पर ध्यान देना शुरू किया है.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअयोध्या में मिलावटखोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, चौराहों पर लगाए जाएंगे पोस्टर