केबी शुक्ला/अयोध्या : उत्तर प्रदेश की अयोध्या में खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी के मासूम बच्चे का अपहरण का प्रयास किया, इस मामले में कैंट पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि खनन अधिकारी परिवार के साथ यहां किराए का मकान लेकर रहते हैं. शुक्रवार को डा. दीपक आवश्यक कार्य से लखनऊ गए हुए थे. घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे ही थे. तभी यह वारदात हुई

आपको बता दें कि पूरा मामला थाना कैंट के हौसिलनगर कॉलोनी का है. जहां पर लखनऊ से कैब बुक करा कर तीन खनन माफिया अयोध्या पहुंचे और कैंट थाना क्षेत्र के हौसिलनगर कॉलोनी में खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के घर पहुंच कर बच्चे के बारे में पूछताछ की और रेकी भी किया. दरअसल पूरा मामला तब खुला जब कैब के ड्राइवर ने खनन अधिकारी की पत्नी वंदना से जाकर पूछताछ की . चालक ने उनसे तीनों युवकों के बारे में पूछा और बताया कि उसका किराया दिए बिना सभी पता नहीं कहां चले गएहैं. उसे कैब को स्टार्ट अवस्था में रखने को कहा गया है और किसी बच्चे के बारे में वह लोग आपस से बातचीत कर रहे थे जो बोल नहीं पाता है.

कानून के शिकांजे में आरोपीवहीं जैसे ही ऐसी बातों की जानकारी हुई खनन अधिकारी की पत्नी के माथा ठनका कि उनका ही बच्चा है जो बोल नहीं पाता है. उन्होंने तुरंत अपने पति डॉ. दीपक कुमार को फोन किया जो उस समय लखनऊ में किसी काम से गए हुए थे. खनन अधिकारी ने तुरंत कैंट पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शिनाख्त के आधार पर तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी लखनऊ के हैं जबकि तीसरा अमेठी का बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों का मेडिकल न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

खनन माफियाओं के निशाने पर अधिकारीदरअसल पिछले 1 साल से खनन अधिकारी दीपक कुमार अयोध्या में तैनात हैं और उन्होंने बालू घाट स्थल पर खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. जिसमें सैकड़ों गाड़ियां सीज हुई थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि खनन माफियाओं के निशाने पर खनन अधिकारी डॉ दीपक कुमार आ गए थे जिसके लिए उनके घर में घुस कर उनके बच्चे का अपहरण का प्रयास किया गया. पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
.Tags: Ayodhya News, Crime in uttar pradesh, Kidnapping Case, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 18:31 IST



Source link