Uttar Pradesh

अयोध्या में यहां स्थापित होगी रामायण के रचयिता की भव्य प्रतिमा…108 फीट ऊंचे स्‍तंभ पर लहराएगा तिरंगा

अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या में महर्षि वाल्‍मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू हुए करीब एक साल का समय होने जा रहा है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल 30 दिसंबर को किया था. इस एयरपोर्ट के माध्यम से देश-दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम का दर्शन पूजन भी करते हैं. अब 1 साल बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर रामायण के रचयिता की एक भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी. टर्मिनल के सामने महर्षि वाल्‍मीकि की 6 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. उसी के पास ही 108 फीट ऊंचे स्तंभ का निर्माण करवाया गया है.राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार अयोध्या के इस एयरपोर्ट पर रोजाना औसतन 2 हजार यात्रियों का आवागमन इससे हो रहा है. 30 दिसंबर 2023 के बाद से अब तक 7 लाख 50 हजार यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ लिया है.एयरपोर्ट का होगा विस्तारइसके अलावा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा की तमाम योजनाएं बनाई गई है. 1 साल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, शॉप, जनरल स्‍टोर और विविध सामानों की दुकानें खोली गई हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट का अभी और भी विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. 108 फीट उंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज भी एयरपोर्ट के पास लगाया जाएगा.FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:48 IST

Source link

You Missed

BJP accuses Mamata of halting SIR to shield ‘fraudulently created bogus voter base’ in Bengal
Top StoriesNov 20, 2025

भाजपा ने ममता पर आरोप लगाया है कि वह सिर को रोककर बंगाल में ‘फर्जी रूप से बनाए गए बोगस वोटर आधार’ को बचाने के लिए कर रही है।

मालविया ने कहा, “उसकी राजनीतिक जिंदगी उस पर निर्भर करती है कि वह एक मतदाता आधार की रक्षा…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 20, 2025

महाभारत के समय से खड़ा है यह वट वृक्ष, अब तक नहीं देखा होगा इतना विशाल वृक्ष, जानिए इसकी अद्भुत और प्राचीन कहानी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक प्राचीन बरगद का पेड़ है, जो अपनी विशालता और प्राकृतिक भव्यता…

Scroll to Top