Uttar Pradesh

अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार संरक्षित क्षेत्र (SIR) का कार्य पूरा, फिर अधिकारी लोगों से क्या कर रहे अपील? यहां जानें

अयोध्या में एसआईआर की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और बीएलओ घर-घर पहुंचकर लोगों को इससे जोड़ रहे हैं. अयोध्या में जिला अधिकारी अयोध्या ने मतदाताओं से अपील भी की है कि अभी 11 दिसंबर तक टाइम है जो लोग फॉर्म नहीं भरे हैं, वह भर दें.

प्रदेशभर में तीव्र गति के साथ SIR का डिजिटाइजेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. अयोध्या जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष ग्रहन पुनरीक्षण के तहत गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य लगभग 98.5 फीसदी पूरा भी हो चुका है. अयोध्या के पांचों विधानसभा में तैनात बीएलओ ने बीएलओ एप के माध्यम से यह कार्य पूरा किया है. वितरित गणना पत्रों की तुलना में प्राप्त गणना पत्रों के आधार पर इसमें सबसे ज्यादा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्य पूरा किया गया है.

अयोध्या जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार 19 लाख 7 हजार 800 मतदाता है. इन सभी मतदाताओं के गणना का पुनर्निरीक्षण बूथ लेवल पर अधिकारियों की तरफ से घर-घर जाकर किया जा रहा है. अब गणना पत्रों को प्राप्त कर डिजिटाइजेशन का काम अंतिम चरण में है. इन सभी फॉर्म को 11 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

जिला अधिकारी की मतदाताओं से अपील

अयोध्या जनपद में 205 सुपरवाइजर, जबकि 2034 बीएलओ इस कार्य को पूरा करने में लगे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा होगा. वहीं जिला अधिकारी अयोध्या ने मतदाताओं से अपील भी की है कि अभी 11 दिसंबर तक टाइम है जो लोग फॉर्म नहीं भरे हैं, वह जल्द से जल्द भर दें और जिन्होंने फॉर्म को भर दिया है, उनके फॉर्म में किसी प्रकार कोई त्रुटि है तो वह बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।

अयोध्या में 98.5 फीसदी कार्य

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अयोध्या जनपद में तेजी के साथ एसआईआर का काम चल रहा है. अयोध्या जनपद में 98.5 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है, शेष कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा. यदि किसी भी मतदाता को लगता है कि उसके फॉर्म में कोई गलती है और फॉर्म सबमिट कर दिया है तो उसमें संशोधन करना है तो वह मतदाता बीएलओ से संपर्क कर सकता है. सभी मतदाता से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी मतदाता अभी फॉर्म नहीं दिए हैं, वह जल्द से जल्द भर दें और जिनके फॉर्म में कोई गड़बड़ी है तो वह बीएलओ से संपर्क करें।

You Missed

authorimg

Scroll to Top