Uttar Pradesh

Ayodhya में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, कानपुर के व्यापारियों की चांदी, जमकर हुई धनवर्षा, जानें कितने का हुआ कारोबार



हाइलाइट्सरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने कानपुर के कारोबारी को बड़ी खुशी दी है22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा की वजह से शहर में 500 करोड़ का कारोबार हुआकानपुर. अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने कानपुर के कारोबारी को बड़ी खुशी दी है. 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा की वजह से शहर में 500 करोड़ का कारोबार हुआ. कपड़ा बाजार से लेकर, मिठाई और पटाखा बाजार, सभी जगह रौनक देखने को मिली. बाजरों में रौनक देखकर व्यापारी बहुत खुश है और इसे ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं.

एक तरफ अयोध्या में जहां भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही थी. यही वजह है कि इस बार देश में दोबारा दिवाली का महाउत्सव देखने को मिला. कानपुर में दिल खोल के लोगों ने खरीदरियां की, जिससे व्यापारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. अगर कपड़ा बाजार की बात करें तो 100 करोड़ का कारोबार कपड़ा बाजार को मिला है. इसके अलावा शहर में लगभग 100 करोड़ रुपए का आटा, चावल और बेसन का कारोबार हुआ. शहर में 500 से ज्यादा शादियां हुई, 1500 गृह प्रवेश और 5000 से ज्यादा भंडारे हुए. इसके अलावा केसरिया व भगवा जैकेट, कुर्ता और पजामा की भी बहुत अच्छी बिक्री हुई.

इसके अलावा सोना चांदी और लकड़ी से बने अयोध्या राम मंदिर के मॉडल, झंडे औरपटके से भी करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ. इस दिन देसी घी और रिफाइंड भी खूब बिके. वहीं रेडीमेड कपड़ा बाजार में भी खूब बिक्री हुई. भगवा रंग वाली सदरी, कुर्ता और पजामा खूब बिका. पटाखा मार्केट में भी गजब की धूम देखने को मिली. करोड़ों रुपए की आतिशबाजी भी कानपुर में हुई. मिठाइयों की भी जमकर बिक्री हुई. लोगों से इतनी खरीदारी की उम्मीद व्यापारियों को भी नहीं थी. कारोबारी का कहना है कि 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है, क्योंकि उनके लिए यह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ उनके कारोबार में भी चार चांद लगे, जो बेहद खुशी की बात है. उनका कहना है कि राम आए हैं तो कारोबार में भी खुशियां लाए हैं.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 14:13 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top