Last Updated:August 11, 2025, 23:43 ISTAyodhya Latest News: योगी सरकार अयोध्या के मकबरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्टेडियम को नया रूप देने जा रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम के उच्चीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है, जिसके तहत प…और पढ़ेंअयोध्या: अगर आप क्रिकेट में रुचि रखते हैं और आप क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं, इसके साथ ही क्रिकेट के हर क्षेत्र में आपकी रुचि है तो अब आपको धर्मनगरी अयोध्या में ही ऐसी सुविधा मिलने जा रही है. ऐसी स्थिति में यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, अयोध्या में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है.योगी सरकार शहर के मकबरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम के उच्चीकरण के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा है. प्रथम चरण में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की बैठने की जगह के साथ विद्युतीकरण शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध होगी.
क्रिकेट ,खो-खो और कबड्डी के खेलो को लेकर खिलाड़ियों के लिए शेड बनाए जाएंगे. इसके साथ ही स्टेडियम में बने तरणताल और बैडमिंटन कोर्ट का भी उच्चीकरण कराया जाएगा अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीआर बनने के बाद जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि अयोध्या जनपद में शहर के बीचो-बीच डॉक्टर भीमराव स्टेडियम है. जो शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है वहां पर काफी इंफ्रास्ट्रक्चर है जिसके सुंदरीकरण की जरूरत है उसके सौंदरीकरण करने के लिए जो खिलाड़ी है उनको अच्छी सुविधा मिल सके.
इसको लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है.लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से इसको बनाया जाएगा. इसमें बैडमिंटन क्रिकेट खो खो जैसे खेलों के मैदान को व्यवस्थित किया जाएगा ताकि लोकल खिलाड़ी को सभी सुविधा प्राप्त हो सके इसके साथ यहां पर पीने का पानी बैठने के लिए टीन सेट की व्यवस्था विकसित की जाएगी.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 11, 2025, 23:39 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, क्रिकेट स्टेडियम होगा अब और बेहतर