Uttar Pradesh

अयोध्या में गुरु पूर्णिमा के पर्व की धूम, उमड़ा आस्था का सैलाब, सरयू में लगा रहे डुबकी

अयोध्या: रामनगरी में गुरु पूर्णिमा के पर्व के मौके पर सरयू के तट पर आस्था का सैलाब उमड पड़ा है. सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर दर्शन पूजन कर रहे हैं. दर्शन पूजन  के साथ आज गुरु शिष्य की परंपरा का भी निर्वहन होगा. सैकड़ों वर्ष प्राचीन गुरू शिष्य की परंपरा के तहत आज श्रद्धालु अपने गुरुओं की पूजा करेंगे. गुरु पूर्णिमा के मौक पर रामनगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम हैं. इसके साथ मठ मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. पूरे भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. मंदिर और मूर्तियों के शहर में  शिष्य अपने गुरु की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे. तो वहीं गुरु पूर्णिमा के मौके पर सरयू में स्नान का दौर भी सुबह 3:00 से ही शुरू हो चुका है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू में स्नान कर अपने मन को पवित्र कर रहे हैं.घाट पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि सुबह 3:00 बजे से ही घाट पर स्नान का दौर चल रहा है. गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन भगवान राम ने गुरु वशिष्ट के पूजन के साथ शुरू की थी, जो अनवरत आज भी चल रही है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा कहा जाता है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताया है. देशभर के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और आज गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन के साथ-साथ भगवान राम के समय से शुरू हुई परंपरा को आगे बढ़ाएंगे. भगवान राम की नगरी गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंज रही है. श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करके प्रशासनिक व्यवस्थाओं का धन्यवाद भी दे रहे हैं. अयोध्या में गुरु पूर्णिमा को लेकर धूम मची है. आज दिन भर मठ मंदिर मैं गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.कानपुर से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु शिफाली ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर हमारे माता-पिता अक्सर अयोध्या आते हैं, सरयू में स्नान करते हैं. तो हमारे अंदर भी यह उत्सुकता थी. आज गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या जाकर सरयू में स्नान कर मन धन हो गया है. बदलती अयोध्या को देखकर मन प्रफुल्लित है. यहां पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. बदलती अयोध्या जुगनू की तरह चमक रही है.FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 09:21 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top