Last Updated:December 18, 2025, 13:31 ISTRam Mandir News : अयोध्या में एक बार फिर भव्य धार्मिक उत्सव का माहौल बनने जा रहा है. प्रभु श्रीराम के विराजमान होने की दूसरी वर्षगांठ और प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी भी रहेगी.अयोध्या : अयोध्या में एक बार फिर भव्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश-दुनिया के राम भक्तों की सहभागिता देखने को मिलेगी. प्रभु श्रीराम के विराजमान होने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह है कि 31 दिसंबर को प्रतिष्ठा द्वादशी पड़ रही है, जो उसी तिथि से मेल खाती है जिस दिन 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी. इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सामूहिक बैठक में प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे, जिनमें देश के कई प्रमुख व्यक्ति शामिल होंगे. प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति रहेगी, वहीं देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक, कवि और नाटक कलाकार राम मंदिर परिसर में अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
अंगद टीला पर होंगे ये कार्यक्रमचंपत राय ने जानकारी दी कि 27 दिसंबर से अंगद टीला पर राम कथा का आयोजन शुरू होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके बाद छत्तीसगढ़ की रामलीला का मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा सहित कई प्रसिद्ध भजन कलाकार प्रभु श्रीराम के भजन प्रस्तुत करेंगे. राम भक्तों के लिए अंगद टीला पर भोजन की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जाएगी.
युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियांचंपत राय ने बताया कि 27 दिसंबर से शुरू होने वाला यह पांच दिवसीय महोत्सव 2 जनवरी को संपन्न होगा. इस दौरान देश-विदेश से आने वाले राम भक्त राम कथा सुन सकेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे और भगवान को अर्पित भोग-प्रसाद को निशुल्क ग्रहण कर सकेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :December 18, 2025, 13:31 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में फिर उत्सव की धूम! राजनाथ सिंह और सीएम योगी रहेंगे मौजूद, जानें कब?

