सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भगवान रामलला की प्रतिष्ठा की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. बुधवार को वह ऐतिहासिक क्षण भी देखने को मिला जब भगवान राम अपने नए मंदिर में पहुंचने से पहले परम भक्त हनुमान के दरबार के पास अचानक आकर खड़े हो गए. यह दृश्य सनातनियों के लिए अद्भुत संयोग था. हनुमानगढ़ी के दरवाजे पर प्रभु राम का नूतन बाल विग्रह देख हर कोई जय श्रीराम का जयकारा लगाने लगा. मानो प्रभु ने स्वयं रुक कर अपने प्रिय भक्त का अभिवादन स्वीकार किया हो.

दरअसल, नए राम मंदिर परिसर में जाने के लिए प्रभु राम के नूतन बाल विग्रह की यात्रा निकली तो नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया. पहले सूचना थी कि बाल विग्रह नए मंदिर के 11 नंबर गेट से अंदर जाएगा, लेकिन अचानक मार्ग परिवर्तन हो गया. प्राचीन मार्ग से भगवान श्रीराम के विग्रह को नए महल के परिसर में प्रवेश कराया गया. हनुमानगढ़ी, कनक भवन होते हुए भगवान श्रीराम का विग्रह नए मंदिर परिसर में पहुंचा. खास बात यह रही कि यह मार्ग राम मंदिर आंदोलन के समय से ही प्रचलन में रहा है.

22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठाहनुमानगढ़ी, कनक भवन से दर्शन करते हुए प्रभु राम का बाल विग्रह नए राम मंदिर के परिसर में पहुंचा. लेकिन इसके पहले सांकेतिक तौर पर रामलला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. मूर्ति निर्माण स्थल विवेक सृष्टि से नूतन विग्रह ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा में रामलला के मंदिर परिसर में पहुंचाया गया. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में प्रधानमंत्री नूतन विग्रह को स्थापित करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के लिए परिसर पहुंचे नूतन विग्रह को अभी विभिन्न अनाज और शोधन में बास कराया जाएगा. उसके बाद भगवान की बाकायदा प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 23:04 IST



Source link