सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: “होली खेले रघुवीरा, अवध में होली खेले रघुवीरा, हिलमिल आवे लोग लुगाई, भाई महलन में भीरा, होली खेले” अयोध्या में होली की शुरुआत शनिवार को तपस्वी छावनी से शुरू हो गई. आपने बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की होली देखी होगी, कान्हा की जन्मस्थली मथुरा की होली देखी होगी लेकिन प्रभु राम की नगरी अयोध्या की होली भी कहीं से काम नहीं है. आज अयोध्या के सबसे प्राचीन पीठ तपस्वी जी की छावनी में गंगा-जमुनी तहजीब की होली खेली गई. जहां साधु-संतों के साथ बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी होली खेलते नजर आए. इस दौरान अंसारी ने फाग भी गाया.

दरअसल, बसंत पंचमी शुरू होने के साथ ही अयोध्या के मठ-मंदिरों में होली का शुभारंभ हो जाता है और रंगभरी एकादशी के बाद से अनेक मठ-मंदिरों में रंगों की होली देखने को मिलती है. आज प्राचीन तपस्वी जी की छावनी पर हिंदू-मुस्लिम एकता की होली देखने को मिली है. जहां साधु-संतों के साथ बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी होली खेलते नजर आए.

रामनगरी में सद्भावना की होलीतपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या में आज बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ होली खेली गई. अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहली होली है. जिसमें तमाम साधु संत मौजूद थे. यह सद्भावना की होली बहुत अच्छी होली थी. रामलला का भव्य मंदिर बन गया है. जो दोनों पक्षों में विवाद था, वह विवाद भी समाप्त हो गया है. हम समस्त देशवासियों को इस होली के साथ संदेश देना चाहते हैं कि यही गंगा-जमुना की संस्कृति है, जो आपस में हिंदू-मुस्लिम एक साथ होली खेल रहे हैं.

होली मिलन का त्योहारबाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि यह हमारी परंपरा है और कई वर्षों से चली आ रही है. यह नई परंपरा नहीं है, यह त्योहार हिंदू और मुस्लिम दोनों के मिलन का त्योहार है. हम और तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर एक साथ होली खेल रहे हैं और देशवासियों को यह संदेश दे रहे हैं. यह हिंदू और मुसलमानों के मिलन का त्योहार है, आने वाली पीढ़ी भी देखेगी कि हम हिंदू और मुस्लिम एक साथ होली खेल रहे हैं.
.Tags: Ayodhya News, Holi celebration, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 21:00 IST



Source link