Uttar Pradesh

अयोध्या में 35 वर्षों बाद रामभक्त कर सकेंगे भोलेनाथ के दर्शन, ट्रस्ट ने बनाई रूपरेखा



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक भगवान राम और भगवान शंकर का शाश्वत संबंध है. शायद यही वजह है कि राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन के साथ-साथ भगवान भोले के भी दर्शन होंगे. इसके लिए राम जन्मभूमि परिसर में स्थित कुबेर टीला के पास शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसकी तैयारी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुरू कर दी है. हालांकि शिवलिंग पर किस पत्थर की मूर्ति लगे कहां से यह पत्थर आए इस पर भी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट युद्ध स्तर पर मंथन कर रहा है.

भगवान रामलला के परिसर में ही स्थित प्राचीन कुबेर टीले को और भव्यता देने की योजना बनाई गई है. जिसके अंतर्गत कुबेर टीले पर जटायु का स्टेचू लगेगा और इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ का कुबेर टीले पर स्थित प्राचीन मंदिर को भव्यता और दिव्यता दी जाएगी. कुबेर टिले से राम भक्त रामलाल के भव्य मंदिर की खूबसूरती का नजारा ऊंचाई से लेंगे.

भगवान भोलेनाथ के भी होंगे दर्शन

बता दें कि, 35 वर्षों के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन के साथ-साथ अब रामभक्त भगवान भोले के भी दर्शन कर सकेंगे. लगभग 70 एकड़ में फैले राम जन्मभूमि परिसर में लगभग आठ एकड़ के परिसर में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर की परिधि में 800 मीटर लंबे परकोट को बनाया जा रहा है. इसके अलावा, अलग-अलग देवी देवताओं की मूर्तियों को भी स्थापित करने की तैयारी है. इतना ही नहीं राम जन्मभूमि मंदिर में स्थित प्राचीन स्थलों का भी जीर्णोद्धार तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कराएगा. जिसमें सबसे प्राचीन जगह कुबेर टीले को कहा जाता है.

प्राकृतिक पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे

राम मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियर जगदीश आफले की माने तो कुबेर टीला पर पहले से ही भगवान भोलेनाथ का मंदिर विराजमान था. जिसके बाद अब उस जगह का जीर्णोद्धार कर के वहां पर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. इतना ही नहीं, कुबेर टीले के आस-पास के क्षेत्र को भी संरक्षित किया जाएगा. वहां पर प्राकृतिक पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 08:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

दिसंबर से किसान शुरू करें लता वर्गीय फल और सब्जियों की खेती, उमर्दा सेंटर में पौधों की तैयारी शुरू

Last Updated:November 13, 2025, 16:16 ISTदिसंबर माह से किसानों को लता वर्गीय पौधों की नर्सरी उपलब्ध कराई जाएगी.…

TGHRC Issues Summons to SI, Municipal Official in Human Rights Violation Cases
Top StoriesNov 13, 2025

टीजी एचआरसी ने मानवाधिकार उल्लंघन मामलों में एसआई और नगर पालिका अधिकारी को समन जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना मानवाधिकार आयोग (TGHRC) के अध्यक्ष डॉ. न्यायमूर्ति शमीम अख्तर के अधीनस्थ, ने दो अलग-अलग शिकायतों के…

Scroll to Top