Uttar Pradesh

अयोध्या में 24 लाख दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान होगा स्थापित, 50 घाट 1 लाख लीटर तेल, कुछ ऐसी है दीपोत्सव की तैयारी



सर्वेश /श्रीवास्तव अयोध्या: अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने की तैयारी शुरू है. तो दूसरी तरफ अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन भी होना है. हालांकि दीपोत्सव के आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बुधवार को विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों ने दीपोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. इस साल राम की पैड़ी पर 24 लाख दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा.राम की पैड़ी पर 11 नवंबर को भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. राम की पैड़ी के 50 घाटों पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे. घाटों पर 14×14 का एक ब्लॉक बनाया जाएगा. जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में 196 दिए लगाए जाएंगे. दीपोत्सव के दरमियान राम की पैड़ी समेत 50 घाटों पर 8 नवंबर तक दीपक लगाने का कार्य भी पूरा हो जाएगा. 25000 वालंटियर एक बार फिर अपने नाम एक नया रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं.50 घाटों पर 24 लाख दीपक लगाए जाएंगेअवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या दीप उत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है. 21 लाख दीपक को प्रचलित करने के लिए राम की पहली समेत 50 घाटों पर 24 लाख दीपक लगाए जाएंगे. इतना ही नहीं 20 अक्टूबर तक दिए और अन्य सामग्री को संग्रहित कर लिया जाएगा. इसके लिए राम की पैड़ी के चौधरी चरण सिंह घाट पर पांच स्टोर भी बनाए जाएंगे.1 लाख लीटर लगेगा तेलदीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एसएस मिश्रा ने बताया कि दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए 25000 वालंटियर तैयार हैं. जिनकी सूची लगभग फाइनल हो गई है. 8 नवंबर को चिन्हित स्थानों पर दिए जलाने का कार्य शुरू हो जाएगा. 24 लाख दीपक जलाने के लिए लगभग 1 लाख लीटर तेल भी लगेगा..FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 20:51 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top