Uttar Pradesh

अयोध्या के राम मंदिर में बदला गया दर्शन का नियम, अब सभी को साथ रखना होगा ये कार्ड

अयोध्या: अगर आप अयोध्या घूमने जा रहे हैं और राम मंदिर दर्शन करने जाना है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. राम मंदिर ट्रस्ट ने पास की प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट ने पास धारक दर्शनार्थियों के लिए एक नियम लागू किया है. अगर आप राम दर्शन के लिए पास बनवाकर जाना चाहते हैं तो फिर आपको इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपने पास रखना होगा.

पहले राम भक्त एक आधार कार्ड पर सुगम दर्शन अथवा विशिष्ट दर्शन पास बनवाते थे लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट में पूर्ण रूप से सभी भक्तों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. राम मंदिर के राम कचहरी स्थित तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. अब अगर आप विशिष्ट अथवा सुगम दर्शन पास बनवाना चाह रहे हैं तो सभी लोगों के आधार कार्ड अनिवार्य हो गए हैं. यानी जितने लोग दर्शन करने जाएंगे उतने लोगों के आधार कार्ड अनिवार्य रहेंगे.

अभी तक ऐसा नियम था कि अगर एक साथ या एक परिवार के कई लोग हैं तो एक ही आधार कार्ड पर उन सभी लोगों के नाम से पास बन जाते थे लेकिन अब सभी को अपना आधार कार्ड साथ में रखना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप 4 दोस्त या परिवार के ही 4-5 लोग साथ में हैं तो सभी को अपना आधार कार्ड साथ रखना होगा. हालांकि, रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन छह स्लॉट निर्धारित हैं.

राम मंदिर दर्शन का समयसुबह 7 से 9, 9 से 11, दोपहर 1 से 3 बजे, 3 से 5, शाम 5 से 7 और 7 से रात्रि 9 बजे तक दर्शन की सुविधा है. हर स्लॉट में 600 सुगम और 50 विशिष्ट पास बनाए जाते हैं.

विशिष्ट पास ट्रस्टियों के अनुमोदन से बनते हैं जबकि सुगम पास काउंटर से भी बन जाते हैं. मंदिर व्यवस्था के प्रमुख गोपाल राव ने बताया कि दर्शन में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. इससे प्रत्येक दर्शनार्थी का ब्योरा संचित रहेगा. कोशिश है कि दर्शन पास में आधार नंबर अनिवार्य रूप से लागू हो.
Tags: Ayodhya, Ayodhya News Today, Ayodhya ram mandir, Local18, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 12:26 IST

Source link

You Missed

UN still reflects realities of 1945, must reform or risk erosion of legitimacy: Jaishankar
Top StoriesOct 16, 2025

संयुक्त राष्ट्र 1945 की वास्तविकताओं का प्रतिबिंब है, सुधार न करने पर वैधता की हानि का खतरा: जयशंकर

अब, संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों में से अधिकांश के पास सुरक्षा council की स्थायी और अस्थायी श्रेणियों का…

Additional 1.41 lakh houses approved under PMAY-U 2.0; over 10 lakh sanctioned under scheme so far
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना-यू 2.0 के तहत 1.41 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी, अब तक योजना के तहत 10 लाख से अधिक घरों को स्वीकृति मिली है

हाउसिंग फॉर ऑल के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने प्रधानमंत्री आवास योजना – यू 2.0 के कार्यान्वयन की…

IDF base holds ceremony marking second anniversary of Oct. 7 Hamas attack
WorldnewsOct 16, 2025

इज़राइली सेना के एक आधार पर 7 अक्टूबर के हामास हमले के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2025। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले की दूसरी…

Scroll to Top