Uttar Pradesh

अयोध्या के लिए हापुड़ में यहां से मिलेगी बस… यूपी रोडवेज में आसान और सुगम होगा सफर!



अभिषेक माथुर/हापुड़. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. आम लोगों को 20 और 21 जनवरी को भगवान राम का दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित लोगों को रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा. 23 जनवरी से आम श्रद्धालु भव्य राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद श्रद्धालुओं का अयोध्या आना-जाना शुरू हो गया है. हापुड़ जिले में रोडवेज विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किये गए हैं.

हापुड़ जिले के रोडवेज विभाग में कार्यालय अधीक्षक भारत शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री की ओर से बसों का संचालन अयोध्या के लिए शुरू किया गया है. हापुड़ से अयोध्या जाने वाले किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. हापुड़ में रोडवेज बस स्टैंड पर अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. जहां अयोध्या जाने वाले बसों के संचालन की जानकारी दी जा रही है.

अतिरिक्त बसों का किया गया इंतजामकार्यालय अधीक्षक भारत शर्मा ने बताया कि मात्र 888 रूपए के किराए में हापुड़ से यात्री अयोध्या धाम के लिए पहुंच सकते है. फिलहाल अभी एक बस का संचालन किया जा रहा है. यह बस कौशांबी से हापुड़ रात्रि में 9 बजे आ रही है और 9 बजकर 15 मिनट पर हापुड़ से अयोध्या के लिए रवाना हो रही है. उन्होंने बताया कि अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम किया गया है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए 2 से 3 बसें शुरू कर दी जाएंगी.

रामभजन के साथ होगा राम की नगरी का सफरभारत शर्मा ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बसों में रामधुन बजाने के लिए स्पीकर लगाए गए हैं. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु रात्रि भर सफर के दौरान रामधुन का आनंद ले सकेंगे. साथ ही किसी तरह की कोई परेशानी श्रद्धालुओं को न हो, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किये गये हैं.
.Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 20:19 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top