Uttar Pradesh

अयोध्या के हनुमानगढ़ी में प्रसाद की सभी दुकानें बंद, दुकानदारों ने दिया धरना, यहां जानें वजह



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या में रामनवमी मेले को देखते हुए हनुमानगढ़ी पर की गई है. जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों में नाराजगी है. विरोध में आज दुकानदारों ने दुकान बंद कर दिया है. दरअसल प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने बैरिकेडिंग की गई है. इस बैरिकेडिंग से दुकानदारी प्रभावित हो रही है. ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसको लेकर दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है .

दुकानदार का कहना है कि इससे पहले भी अयोध्या में कई पारंपरिक मेलों का आयोजन हुआ है. 2023 में 20 लाख से अधिक लोगों ने रामनवमी के मौके पर रामलला के दर्शन किए थे. परंतु कभी कोई हादसा या दुर्घटना यहां नहीं हुआ. इस तरह की बैरिकेडिंग से हमारी रोजी-रोटी प्रभावित हो जाएगी. पूर्व मेले में भी सड़क खोद दी गई थी. उस समय भी हमारी रोजी-रोटी प्रभावित हुई थी. हमारे सामने जीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. व्यापारियों ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि हमने जिला प्रशासन और सांसद दोनों से वार्ता की थी और दोनों तरफ से आश्वासन दिया गया था. जिला प्रशासन ने वादा किया था कि किस तरीके की बैरिकेडिंग नहीं की जाएगी. परंतु जिस तरीके के बैरियर लगाए गए हैं. इससे दुकान बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. व्यापारियों ने मांग है कि इस बैरियर की जगह ड्रॉप बैरियर लगाया जाए और 1000 श्रद्धालुओं को एक साथ अंदर आने दिया जाए.

आश्वासन के बाद भी लगा बैरियरस्थानीय व्यापारी आनंद गुप्ता ने बताया कि अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अयोध्या के व्यापारियों ने भी सहयोग दिया है. व्यापारी की रोजी-रोटी उसकी दुकान है और अगर रेलिंग लगा दिया जाएगा तो फिर हमारा रोजगार प्रभावित होगा. हमने इसके विरोध में जिला प्रशासन और सांसद दोनों लोगों से बात किया. हम लोगों को आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन रातों-रात यहां पर रेलिंग लगा दिया गया

क्या है दुकानदारों का दर्द ?स्थानीय दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने विरोध करते हुए कहा कि रेलिंग की वजह से हमारी दुकान पूर्ण रूप से बंद हो गई हैं. हमारी दुकानों पर न ही श्रद्धालु आ सकते हैं न जा सकते हैं और न ही हमारी दुकानों पर समान ही आ पाएगा. स्थानीय व्यापारी सुरेश गुप्ता ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में भी हम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. सारा संसार पेट के लिए ही रोजी-रोटी कर रहा है. राम मंदिर आंदोलन में तमाम व्यापारी शहीद हुए थे. राम मंदिर निर्माण के बाद से ही तोड़-फोड़ चालू है. हम लोगों ने आधी दुकान अपनी दे दी. इस तरह की बैरिकेडिंग से हमारी दुकान प्रभावित हो जाएगी. हमारी दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पाएंगे.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 14:45 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top