Uttar Pradesh

अयोध्या: कांवड़ यात्रा लेकर 23 से 26 जुलाई तक रहेगा रूट डायवर्जन, देखें पूरा प्लान



हाइलाइट्सअयोध्या प्रशासन हुआ अलर्ट कल सुबह 4:00 बजे से लखनऊ से अयोध्या की तरफ नहीं करने दिया जाएगा प्रवेश.भारी वाहनों पर लागू होगा रूट डायवर्जन, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद. अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 23 से 26 जुलाई तक कांवड़ियों की भारी भीड़ शहर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने 23 की सुबह चार बजे से 26 जुलाई तक लखनऊ से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. इस दौरान कांवड़ियों के लिए दो लेन सुरक्षित रहेंगी. ये दो लेन आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. भीड़ की स्थिति को देखते हुए छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए रूट डायवर्जन तैयार कर लिया गया है.
दरअसल सावन में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व सावन शिवरात्रि पर अयोध्या में सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से लाखों कांवड़िये आते हैं. उनका आगमन 23 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि जिले में 25 व 26 जुलाई सावन शिवरात्रि को रामनगरी में लाखों कांवड़ियों का डेरा होगा. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा का मजबूत खाका खींचा है. इसी के तहत रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार किया गया है.
ऐसा रहेगा रूट प्लानक्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया कि सावन मेले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. इसके तहत लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से गोंडा जरवल होते हुए बस्ती गोरखपुर की तरफ जाएंगे. बस्ती गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहन बाराबंकी गोंडा होते हुए लखनऊ की तरफ जाएंगे. साथ ही जिन वाहनों को गोरखपुर से सुल्तानपुर की तरफ जाना है, बस्ती से टांडा अंबेडकर नगर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस से सुल्तानपुर की तरफ रवाना होंगे.
शहर के अंदर भी रूट डायवर्जनअयोध्या जिले के अंदर और शहर के अंदर भी यातायात डायवर्जन पूर्ण रूप से किया गया है. गोंडा के कटरा बाजार के लकड़मंडी उदया चौराहे, गुप्ता होटल बूथ नंबर 4 से साकेत पेट्रोल पंप तक किसी भी तरीके के वाहन के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. कांवड़ यात्रा को लेकर आने वाले वाहन हाइब्रिड की पश्चिमी लेन पर होते हुए साकेत पेट्रोल पंप से नया घाट की तरफ आएंगे, जहां पर चिन्हित पार्किंग स्थल पर कांवड़ियों के वाहन पार्किंग किए जा सकेंगे.
बाईपास को 2 लेन में चलाया जाएगा और एक लैंड को पूर्ण रूप से कावड़ यात्रा के लिए आरक्षित किया गया है. स्कूली वाहन और स्कूली बच्चों के लिए विशेष तौर पर छूट दी गई है. साथ ही अयोध्या के अंदर रहने वाले लोगों को अपना लोकल पहचान पत्र दिखाते हुए प्रवेश दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Kanwar yatra, Mahashivratri, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 19:17 IST



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top