Last Updated:August 20, 2025, 16:57 ISTरामनवमी से पूर्व 21 लाख राम भक्तों तक रामरक्षा यंत्र पहुंचाने की तैयारी में है. गौरतलब है की समिति यह यंत्र उन लोगों तक पहुंचाएगी, जो समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर रहे हैं. इस पहल का उद्देश्य धर्मांतरण …और पढ़ेंअयोध्या : अयोध्या और राम मंदिर फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं. गौरतलब है कि उत्तर भारत के 25 लाख घरों तक ‘रामरक्षा यंत्र’ पहुंचाने की एक विशेष पहल शुरू हो गई है. श्रीरामलला अयोध्या सेवा समिति द्वारा तैयार किए गए इस यंत्र को चांदी की प्लेट पर अभिमंत्रित किया गया है. समिति के अध्यक्ष, आचार्य डॉ. राजानंद शास्त्री के अनुसार, यंत्र को मणिरामदास की छावनी के वाल्मीकि रामायण भवन में वैदिक मंत्रों से सिद्ध किया जा रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर यह विशेष आयोजन किया जा रहा है.
फिलहाल 250 वैदिक आचार्य लगातार रामरक्षा स्तोत्र का पाठ कर रहे हैं. अब तक 5100 बार रामरक्षा स्तोत्र और श्रीराम महामंत्र का सवा लाख जप हो चुका है. इस यंत्र को व्यक्तिगत नाम और गोत्र के आधार पर अभिमंत्रित किया जा रहा है, ताकि इसका प्रभाव हर श्रद्धालु तक विशेष रूप से पहुंचे.
हर संकट हर लेंगे प्रभु राम
आचार्य राजानंद शास्त्री का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य हिंदुओं को रामभक्ति से जोड़ना है, ताकि बढ़ते धर्मांतरण को रोका जा सके. उनका मानना है कि जहां राम होते हैं, वहां हनुमान भी रहते हैं और भगवान राम सभी संकटों का हरण करते हैं. रामरक्षा यंत्र को प्राप्त करने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं से संस्था द्वारा आवेदन मांगे जा रहे हैं. नाम और गोत्र की जानकारी देकर कोई भी भक्त इस यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है.
क्या है इस पहल का उद्देश्य?आचार्य राजानंद शास्त्री के अनुसार, यह यंत्र समस्त समस्याओं को दूर कर सकता है और भगवान राम के भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त करने में मदद कर सकता है. इसका उद्देश्य यह है कि पूरे देश के राम भक्त सनातन धर्म को जान सकें. हर घर में राम जी की पूजा और आराधना हो. इसी उद्देश्य के साथ संस्था पहले चरण में 25 लाख घरों में रामरक्षा यंत्र पहुंचाने का कार्य करेगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 20, 2025, 16:57 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या का ये खास यंत्र… तोड़ देगा छांगुर बाबा का तिलिस्म!