हाइलाइट्सअयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसफ को.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस आश्य की मंजूरी दी.बल यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगा और पूरे हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.अयोध्या: अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के 150 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कमांडो संभालेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस आश्य की मंजूरी दी.

एएसजी की सुरक्षा वाला 68वां हवाई अड्डा‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ केंद्रीय बल के विशेष विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) की सुरक्षा वाला देश का 68वां नागरिक हवाई अड्डा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ अयोध्या हवाई अड्डे को आतंकवाद विरोधी और विध्वंस रोधी सुरक्षा प्रदान करेगा. इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में किया था.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव श्री राम प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में नहीं लेंगे हिस्‍सा, एसपी चीफ ने क्‍या दिया तर्क?

821 एकड़ भूमि पर बन रहा हवाई अड्डासूत्रों ने बताया कि बल यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगा और पूरे हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा जैसा कि वह अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर करता है. उन्होंने बताया कि अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान के तहत 150 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टुकड़ी को मंजूरी दी गई है. इस हवाई अड्डे का विस्तार चरणबद्ध तरीके से कुल 821 एकड़ भूमि पर होना है. ‘पीटीआई-भाषा’ ने पिछले साल खबर दी थी कि अयोध्या में बने हवाई अड्डे पर खतरे की आशंका को देखते इसकी सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे सौंपी जाएगी.

1,450 करोड़ रुपये की लागतहवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार होगा. टर्मिनल भवन का इंटीरियर अयोध्या के आगामी राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है. अयोध्या हवाई अड्डे को इंटरनेशनल दर्जा देने का फैसला अयोध्या की आर्थिक क्षमता बढ़ाने, वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में इसके महत्व को साकार करने और विदेशी तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए दरवाजे खोलने के लिए लिया गया है. अपनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों के साथ अयोध्या रणनीतिक रूप से एक प्रमुख आर्थिक केंद्र और तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा.
.Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya Big News, Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, CISF, CISF CommandosFIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 01:23 IST



Source link