Ayodhya GST Officer Resignation: यूजीसी के नए नियम के बाद उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है. पहले इस नियम के विरुद्ध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं अब अयोध्या के जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सपोर्ट में अपना इस्तीफा राज्यपाल के भेज दिया है. इसके बाद से अब सूबे में राजनीतिक बवाल बढ़ने की आशंका है. यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स…
Ayodhya GST Officer News: अमर सिंह के करीबी थे जीएसटी अधिकारी प्रशांत सिंहअयोध्या वाले इस्तीफा देने वाले डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह के चचेरे भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि 2010 में राष्ट्रीय लोक मंच से मऊ के जिला अध्यक्ष थे. सपा वाले अमर सिंह के बहुत करीबी माने जाते थे. प्रशांत सिंह ने भगवा रंग में फोटो पर अटल बिहारी वाजपेई के दो श्लोक लिखा, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. सराय लखनसी थाना क्षेत्र के सरवा गांव के रहने वाले हैं.
Ayodhya GST Officer News:बंद कमरे में चल रहा है मान-मनौव्वलअयोध्या के जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंर के इस्तीफा देने के बाद जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी उनको मनाने पहुंचे हुए हैं. मीडिया को देखकर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 3 घंटे से बातचीत चल रही है. मान मनौवल का चल रहा है काम. मंगलवार दोपहर अयोध्या जनपद के डिप्टी कमिश्नर जीएसटी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद आहत इस्तीफा दे दिया था.
Prashant Singh Resignation Live: प्रशांत सिंह ने कहा- मुझे लगा सीएम का अपमान हो रहाप्रशांत कुमार सिंह ने कहा, ‘मैंने सरकार के समर्थन में, सीएम योगी के समर्थन में, भारत के पीएम के समर्थन में, अमित शाह के समर्थन में, स्वामी अविमुक्तेशवरानंद के विरोध में, उनका अनर्गल प्रलाप मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ. मेरे अंदर एक दिल है. मुझे लगा मेरे राज्य का सीएम का अपमान किया जा रहा है, तो मैंने इस्तीफा दे दिया, राज्यपाल को दिया है. देश के नौजवानों से आप पहले किसी तथ्य को समझिये, जो चीज दिखाई जा रही है, वो वास्तव मे है क्या. सीएम के खिलाफ बयान दिया गया, क्या वो उनके देने का अधिकार है. ये हमारे राष्ट्र का अपमान है. सीमित दायरे मे राष्ट्रभक्त की तरह इस्तीफा दिया है.’
GST Deputy Commissioner Prashant Singh Resign: जीएसटी अधिकारी प्रशांत सिंह क्या बोलेअयोध्या के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार से मुझे सैलरी मिलती है. मैं सीएमयोगी का पक्षधर हूं. सीएम योगी का अपमान बर्दाश्त नहीं है.
GST Deputy Commissioner Prashant Singh Live: कौन हैं जीएसटी अधिकारी प्रशांत सिंहसीएम योगी के समर्थन में इस्तीफा देने वाले जीएसटी अधिकारी प्रशांत कुमार पुत्र त्रिपुरारी सिंह का जन्म 28 अक्टूबर 1978 में मऊ जनपद के शर्मा गांव में हुआ है. हाई स्कूल तक की पढ़ाई जीवन राम इंटर कॉलेज में हुई. फिर उन्होंने इंटर की पढ़ाई विद्युत परिषद स्कूल टांडा से की. स्नातक की शिक्षा उदय प्रताप महाविद्यालय वाराणसी से की है. डिप्टी कमिश्नर आजमगढ़ से LLB सिविल आजमगढ़ किया है. पहली जॉइनिंग सहारनपुर में 2013 में हुई थी.
GST Officer Resignation: जीएसटी अफसर ने इस्तीफे के बाद पत्नी से की बातअयोध्या के जीएसटी अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान वह भावुक हो गए. उन्होंने रोते हुए अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि सीएम योगी के समर्थन में मैंने इस्तीफा दे दिया.
Ayodhya GST Officer Resignation Live: अपने इस्तीफे पर क्या बोले जीएसटी अधिकारीअयोध्या में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने दिया इस्तीफा. जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा. सीएम योगी के समर्थन में दिया इस्तीफा. शंकराचार्य मामले में सीएम योगी का लिया पक्ष. शंकराचार्य ने सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी. वहीं अपने इस्तीफे के बाद डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रदेश का नमक खाता हूं ,मैं उसका पक्षधर हूं. सीएम योगी लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं.

