Uttar Pradesh

AYODHYA: गैंगस्टर अली मोहम्मद पर योगी सरकार का एक्शन, 75 लाख की संपत्ति कुर्क



रिपोर्ट- निमिष गोस्वामी, अयोध्या अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. अयोध्या पुलिस अब किसी भी तरीके से अपराधियों के खिलाफ ढुलमुल रवैया नहीं अपनाना चाहती. शायद यही वजह है कि कहीं बुलडोजर चल रहा है, तो कहीं अपराधियों की अर्जित अवैध संपत्तियों की कुर्की हो रही है.कहते हैं निजाम बदलेगा तो काम बदलेगा. ये कहावत अयोध्या में चरितार्थ हो रही है. बकायदा फिल्मी अंदाज में अयोध्या पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी है. पूरे गांव में ढोल पर मुनादी कराई जा रही है. लाउडस्पीकर से बकाया सूचना दी जा रही है और घूम-घूम कर गांव भर में पुलिस अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से आम जनमानस को अवगत करा रही है. अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की मुहिम अब साफ देखने को मिल रही है.गैंगस्टर अली मोहम्मद के खिलाफ कुर्कीअयोध्या जनपद के रुदौली व पटरंगा पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी गौ-तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपए का मकान कुर्क कर दिया है. गौ-तस्कर अली मोहम्मद का घर थाना पटरंगा के रसूलपुर में है. जहां पुलिस ने मुनादी कराते हुए घर को कुर्क कर दिया. वहीं दूसरा मामला भी रुदौली क्षेत्र का ही है. रुदौली पुलिस ने थाना खंडासा के इच्छोयी गांव में गैंगस्टर के पुत्र गैंगस्टर आशीष पांडे का मकान सीज करने के लिए धारा-82 के तहत कुर्की की चेतावनी नोटिस उसे घर पर चस्पा कर आई है. दरअसल गैंगस्टर आशीष पांडे फरार चल रहा है. जबकि उसका पिता गैंगस्टर पवन पांडे जेल में बंद है. पिता और पुत्र दोनों पर समाज विरोधी कार्य करके धन अर्जित करने का आरोप है.गैंगस्टर आशीष के घर की जल्द होगी कुर्कीवहीं क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा ने बताया कि रुदौली पुलिस के द्वारा गैंगस्टर के अलग-अलग मुकदमों में कार्रवाई की गई है. पहले मुकदमे में मोहम्मद अली निवासी वाजिदपुर थाना पटरंगा गैंगस्टर अधिनियम धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति कुर्क की गई है. वहीं दूसरे मुकदमे में वांछित गैंगस्टर आशीष कुमार पांडे पर दंड प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. जल्द ही कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 22:40 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 24, 2025

उत्तर प्रदेश एसआईआर: ना मायके की रिपोर्ट, ना कोई झंझट, एसआईआर फॉर्म भरने में अगर हो रहा है डाउट, तो जान लें पूरी प्रक्रिया

बहराइच में एसआईआर प्रक्रिया के बाद मतदाता फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं…

Lock BLOs inside your house, don't let them delete names from voter list: Jharkhand minister on SIR
Top StoriesNov 24, 2025

झारखंड मंत्री ने कहा, मतदाता सूची से नाम हटाने से रोकने के लिए बीएलओ को घर में बंद करें, मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम पर।

रांची: झारखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अन्सारी ने रविवार को जम्तारा में आयोजित “सेवा के अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम…

Scroll to Top