Uttar Pradesh

अयोध्या: दीपोत्सव पर सजेगा निर्माणाधीन राम मंदिर, ट्रस्ट ने की प्लानिंग… देखते रह जाएंगे नजारा 



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी में इन दोनों त्रेता युग जैसा नजारा झलक रहा है. अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर जहां 24 लाख दीपों से प्रभु की नगरी जगमग होगी, वही लाखों दीपक से रामलला का दरबार भी रोशन होगा. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे निर्माणाधीन मंदिर को दीपकों, प्रकाश लड़ियों के साथ फूलों से सजाया जाएगा. मंदिर का वह स्थान जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है, वहां विशेष प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे. ये ऐसे दीपक होंगे जिसमें तेल नहीं होता. यही नहीं जन्मभूमि पथ और रामपथ को भी लाइट से सजाया जाएगा.

श्रीराम मंदिर भूतल के प्रवेश द्वार समेत लगने वाले 14 दरवाजे बनकर तैयार हो गए हैं और उनकी फिनिशिंग का काम हो रहा है. भूतल के ऊपर दूसरा तल भी तेजी से बन रहा है और अब तक उसके खंबे 14 से 15 फीट तक बनकर तैयार हो गए हैं, यानी दीपोत्सव पर अयोध्या ही नहीं, श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी रोशनी से जगमगा होगा और फूलों की खुशबू बिखरी होगी. दीपोत्सव के मौके पर सुगंधित फूलों से रामलला का दरबार सजाया जाएगा. हालांकि, अस्थाई मंदिर का यह आखिरी दीपोत्सव होगा. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में जब रामलला विराजमान हो जाएंगे तो उसके बाद का दीपोत्सव और भी भव्य होगा.

रामलला का दरबार भी सजेगाश्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा बताते हैं कि दीपोत्सव के मौके पर रामलला का दरबार भी दीप मालाओं से सजाया जाएगा. मंदिर में दीपक निश्चित रूप से जलाया जाएगा, लेकिन कुछ स्थान अभी ऐसे हैं, जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है. वहां विशेष प्रकार का दीपक जलाया जाएगा, जो तेल का दीपक नहीं होगा. ऐसे दीपक होते हैं, जिनसे तेल नहीं टपकता है. इसके अलावा निर्माणाधीन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. परकोटे का हिस्सा और जन्मभूमि पथ यानि दर्शन पथ वहां भी साजसज्जा होगी, जिसे सीएम योगी ने बनवाया है. वहां भी हम साज-सज्जा करेंगे. जहां प्रवेश द्वार हैं, वहां भव्य रूप दर्शनार्थियों के लिए शोभायमान होगा और राम जन्मभूमि पथ भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
.Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 23:35 IST



Source link

You Missed

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Female sloth bear that killed two men in Singrauli found dead; forensic analysis ordered to determine cause
Top StoriesSep 20, 2025

सिंगरौली में दो लोगों की हत्या करने वाली महिला हाथी भालू का शव मिला, जांच के लिए फोरेंसिक विश्लेषण का आदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्वी सिंगरौली जिले में हाल ही में दो लोगों को मारने और एक ग्रामीण…

Scroll to Top