Uttar Pradesh

Ayodhya Deepotsav: घाटों पर 24 लाख तो रामलला के दरबार में जलेंगे 10 हजार दीपक, CM योगी करेंगे रामलला के दर्शन



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. रामलला के अस्थायी मंदिर का आखिरी दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. बता दें कि 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. राम की पैड़ी पर जहां 24 लाख से अधिक दिए जलाए जाएंगे, तो वहीं गर्भगृह में शुद्ध गाय के गोबर से बने विशेष दीपक रामलला के सामने जलाएंगे. दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

इन दीपकों का निर्माण अयोध्या की ही कान्हा गौशाला में किया जा रहा है. जहां से लगभग 10000 दीपक रामलला के दरबार में जलाए जाएंगे. इसके बाद गाय के गोबर से बने इन्हीं दीपों से रामलला का गर्भग्रह रोशन किया जाएगा. फिलहाल कारीगर लगातार दीये तैयार करने में जुटे हुए हैं. रामलला के मुख्य पुजारी अचार्य दास की मानें तो रामलला का अस्‍थायी गर्भ ग्रह का यह आखिरी दीपोत्सव बेहद खास होगा.

दीपोत्सव रामलला के दरबार में भव्य होगाश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव रामलला के दरबार में भव्य होगा. फूलों से रामलला का दरबार सजाया जाएगा. लगभग 10000 गाय के गोबर के दीपक जलाए जाएंगे. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. 11 नवंबर को लगभग लाख दीपक रामलला के दरबार में जलाए जाएंगे.

मंदिर को फूलों से सजाया जाएगारामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि दीपोत्सव के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. रामलला को नया वस्त्र धारण कराया जाएगा. विविध प्रकार की मिष्ठानों का भोग लगाया जाएगा. उसके बाद गाय की गोबर से निर्मित दीपक जलाए जाएंगे. इस बार का दीपोत्सव रामलला का आखिरी दीपोत्सव है. वहीं, दीपक बनाने वाले कारीगर ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में दीपोत्सव के दिन गाय के गोबर का दीपक जलेंगे. हम लोग गाय के गोबर से दीपक बना रहे हैं.

.Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya ram mandir, CM Yogi Adityanath, Dharma Aastha, Ram mandir constructionFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 12:27 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

Last Updated:September 18, 2025, 23:12 IST Pilibhit News:पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना जाता…

Scroll to Top