Uttar Pradesh

Ayodhya deepotsav 2021 world record by liting 12 lakh diyas varanasi potters income increased upat



वाराणसी/अयोध्या. 12 लाख दीयों (Diya) से इस दीपावली (Deepawali) अयोध्या (Ayodhya) जगमगाएगी, लेकिन इसकी रौशनी से काशी (Kashi) के कुम्हारों के घर भी रौशन हो जायेंगे. जी हां अयोध्या में दीयों के जलने से वाराणसी (Varanasi) के कुम्हारों की ये दीपावली खास होने जा रही है, क्योंकि 9 लाख दीयों के टारगेट को पूरा करने के लिए काशी के कुम्हारों को भी आर्डर मिला है, जिसे पूरा करने के लिए वाराणसी के कुम्हार रात दिन लगे हुए हैं. वाराणसी के कुम्हरों के लिए इस दीपावली राम की भक्ति तो पूरी हो ही रही है साथ ही उनके आजीविका को श्री राम का आशीर्वाद भी मिल रहा है.
वाराणसी के शिवपुर स्थित सुद्धिपूर कुम्हारों का गांव कहा जाता है, जहां लगभग 40 परिवार मिटटी के बर्तनों को बनाने का काम करते हैं. दीपावली के अवसर पर  गांव की गलियां शांत पढ़ी नजर आ रही हैं.  ऐसा नहीं की यहां कोई घटना घटी है, बल्कि हर घर हमारे घरों को सजाने के लिए मिटटी से बने दिए बना रहा है और घर में रहने वाले सभी सदस्य एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इस गांव नें लगभग 20 परिवार सिर्फ दिए बनाने का काम करता है. अलग-अलग डिजाइन के इन घरों में दिए बनाये जाते हैं. हर बार उन्हें सिर्फ वाराणसी दीपावली और देव दीपावली के जलने वाले दियों से ही आजीविका पूरी करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार अयोध्या से इन्हें 2 लाख दीये बनाने का आर्डर दिया गया है.
मिला है दो लाख दीयों का आर्डर2 लाख दियों को यहां रहने वाले 20 परिवार मिलकर बना रहे हैं. रात दिन चाक पर दिए तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें भट्टी में पकाकर मजबूत किया जा रहा है. इस कार्य में घर के सभी सदस्य लगे हुए हैं. इस बार इन्हें दियों के दामों की मजदूरी भी बढ़ कर मिल रही है. चाक पर दिया उतारने वाले कुम्हार बबलू ने बताया कि इस बार दो लाख दियों का आर्डर मिला है. इसके साथ ही मजदूरी भी प्रति सैकड़े बढ़ कर मिल रही है. पिछले साल 40 रुपये प्रति सैकड़ा दिया जा रहा था, लेकिन इस बार 55 रुपये सैकड़े मिल रहा है ऐसे में इस बार की दीवाली खुशियों वाली है. दिए बनाने वाले कुम्हारों के लिए सबसे ज्यादा काम सिर्फ दीपावली के वक्त ही आता था, लेकिन आजीविका की पूरी पूर्ति नहीं हो पाती थी, लेकिन पिछले दो साल से अयोध्या में जलने वाले दीपों के आर्डर मिलने से इनके घर भी रौशन होंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top