अयोध्या: अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है. सावन मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ भी है. चौक-चौराहे से लेकर मठ-मंदिरों तक भोलेनाथ के भक्त बम-बम भोले कर रहे हैं. इसी बीच धर्मनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है. अयोध्या के सरयू नदी में एक नाव पलट गई. इस नाव में बैठे 9 लोग सरयू नदी में गिर गए हालाकि कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस के जवानों ने 8 लोगो को सुरक्षित बचा लिया है जबकि मेघालय की 29 साल की पर्यटक कशिश की अभी तलाश जारी है. कशिश अपने कुछ दोस्तों के साथ अयोध्या घूमने आई थी जो मूल रूप से फिरोजाबाद जनपद के टूंडला की रहने वाली है और शिलांग मेघालय में बैंक में काम करती हैं.गौरतलब है कि रामनगरी में शुक्रवार की देर शाम लगभग श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई. नाव पर 9 लोग सवार थे. 8 लोगों को जल पुलिस औरएसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि एक युवती अभी लापता बताई जा रही है. यह हादसा आरती स्थल के पास नाव को घुमाने के दौरान हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राइवेट नाव में 9 लोग सवार थे दो प्राइवेट नावों के आपस में टकराने की वजह से हादसा हुआ जिसमें एक युवति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है.महिला की तलाश जारीअयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा, नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई थी. जिसके बाद तीर्थयात्रियों से भरी नाव पलट गई. नाव पर सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. एक महिला लापता है, बचाव दल की टीम उसे खोजने की कोशिश कर रही है. एसएसपी ने बताया कि जो श्रद्धालुओं अभी लापता हैं वह कथित तौर पर फिरोजाबाद के टूंडला की रहने वाली हैं. उनका नाम कशिश सिंह बताया जा रहा है. वह मेघालय की राजधानी शिलांग में ग्रामीण बैंक में अधिकारी है.FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 18:02 IST
Chennai Corporation Bans Rottweiler, Pit Bull Dogs
CHENNAI: The Greater Chennai Corporation (GCC) council on Friday passed a resolution banning the rearing of Pit Bull…

