लखनऊ. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम संभव नहीं है. जन्‍म हो तो रामायण का पाठ होता है और मृत्‍यु हो तो राम नाम का उच्‍चारण करते हैं. अपने सरकारी आवास पर मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम को वह संबोधित कर रहे थे जिसमें हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्‍ट की ओर से श्रीरामलला के लिए तैयार किए गए वस्‍त्र को श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट को सौंप गए.

अयोध्‍या में भगवान श्रीराम लला के भव्‍य श्रीराम मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन होने जा रहा है और 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजेंगे. इसको लेकर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अयोध्‍या पूरी तरह बदल गई है. अब यहां न तो गोलियां चलेंगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. यहां राम कीर्तन होगा और दीपोत्‍सव होंगे. सरयू नदी में अब क्रूज चलेगा. उन्‍होंने कहा कि अयोध्‍या को आस्‍था के नजरिए से देखने की जरूरत है और अब अयोध्‍या अपने नाम के रूप में दिखाई देगी. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब दुनिया के लिए नई अयोध्या बन गई है. हेलीपैड से हनुमान गढ़ी और राम मंदिर का दर्शन करने में मात्र 5 मिनट का समय लगेगा.
.Tags: Ayodhya latest news, Chief Minister Yogi Adityanath, Ram Mandir Ayodhya Darshan, UP newsFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 22:06 IST



Source link