Sports

Axar Patel or Ravindra Jadeja in indian team for t20 world cup 2024 Parthiv Patel makes bold statement | Team India: टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा? पार्थिव पटेल ने बताई अपनी पसंद



Indian Cricket Team for T20 World Cup-2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. इसे लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से अपनी पसंद बताई है.
पार्थिव ने किसे चुना?38 साल के पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को चुना है. अक्षर पटेल अफगानिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज का हिस्सा हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस स्टार स्पिनर ने 2 मैचों में 4 विकेट हासिल किए, जिससे पार्थिव पटेल भी प्रभावित हैं. पार्थिव टी20 विश्व कप में रवींद्र जडेजा के बजाय अक्षर पटेल को रखना चाहते हैं.
क्या बोले पार्थिव?
भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके पार्थिव ने जियो सिनेमा से कहा, ‘हां, इस फॉर्मेट में मुझे लगता है कि अक्षर ज्यादा विविधता लाते हैं. वह केवल गेंदबाजी में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करते. वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के भी काबिल हैं. यदि आप इस भारतीय टीम को देखें, तो आपको एक पावर हिटर की जरूरत है और अक्षर वही लेकर आते हैं. टी20 फॉर्मेट में जहां तक मेरा सवाल है, तो मेरे हिसाब से जडेजा से आगे अक्षर हैं.’
ज्यादा नहीं है फर्क
अक्षर पटेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7.26 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 52 टी20 मैचों में 49 विकेट लिए हैं. वहीं, जडेजा की बात की जाए तो उन्होंने 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.10 के इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

arw img
Uttar PradeshJan 31, 2026

हर क्यूब में स्वाद का तड़का, हर बाइट में चाइनीज़ टेस्ट, घर पर ऐसे बनाएं चिली पनीर! – News18 हिंदी

homevideosघर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिली पनीर, रेसिपी के लिए देखें वीडियो!X घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट…

Scroll to Top