Sports

Axar Patel good bowling spell against australia in 2nd t20 match indian cricket team performance | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काल बना ये भारतीय बॉलर, बल्लेबाजों की जमकर उड़ाईं धज्जियां



Indian Team IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश की वजह से 8-8 ओवर का खेला गया. भारत ने इस मैच में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने धमाकेदार खेल दिखाया. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. इस प्लेयर की वजह से ही भारतीय टीम सीरीज में बराबरी हासिल करने में कामयाब हुई. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी ने किया कमाल 
भारत की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए और धमाकेदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उनकी घातक गेंदबाजी का आलम ये था कि आरोन फिंच भी उनकी गेंदें खेलने से डर रहे थे. उन्होंने अपने दो ओवर के कोटे में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी बॉलिंग से कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही प्रभावित दिखे. 
पहले मैच में भी दिखाया था दम 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तूफानी खेल दिखाया. पहले ही मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन वह टीम इंडिया के लिए हीरो बने थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए थे. वह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बन चुके हैं. 
टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं कमाल 
अक्षर पटेल (Axar Patel) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं और वह फील्डिंग के भी बड़े महारथी हैं. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा को उनसे टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी.
गेंदबाजी से जीता सभी का दिल 
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में 39 विकेट, 44 वनडे मैचों में 53 विकेट और 28 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

कटा हो या समूचा, नींबू को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तारोताजा? खराब नहीं होने देगा ये घरेलू नुस्खा – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू को रखना चाहते हैं ताज़ा? ये घरेलू नुस्खे रामबाण नींबू हर भारतीय रसोई की ज़रूरत है. चाहे…

Kondapalli Urges MSMEs To Adopt ESG For Growth
Top StoriesSep 21, 2025

कोंडापल्ली ने एमएसएमई को बढ़ती हुई वृद्धि के लिए ईएसजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

विशाखापट्टनम: MSME और NRI मामलों के मंत्री कोंडपल्ली श्रीनिवास ने MSME कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG)…

Scroll to Top