Sports

Axar Patel Ajaz Patel Rachin Ravindra Ravindra Jadeja stand in queue creates hilarious picture of Creativity| भारत-न्यूजीलैंड के 4 प्लेयर्स ने की गजब कलाकारी, एक लाइन में खड़े हुए तो हो गया गजब ‘संयोग’



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में ‘विराट सेना’ ने 372 रन की धुआंधार जीत दर्ज की. इस मैच के बाद दोनों टीमों के 4 प्लेयर्स ने जबरदस्त क्रिएटिविटी की जिससे फैंस भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए .

भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के मिलते जुलते नाम
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) में दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में ऐसे 2-2 खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके नाम मिलते जुलते हैं, इस वजह से कई बार कमेंटेटर भी कन्फ्यूज हो गए. आइए नजर डालते हैं उन 2 जोड़ियों पर जिनके नाम एक जैसे हैं.
4 प्लेयर्स ने की गजब कलाकारी
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षर पटेल (Axar Patel), एजाज पटेल (Ajaz Patel), रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक कतार में कैमरे की ओर पीठ करते हुए फोटो सेशन करा रहे हैं. फोटो में इन 4 खिलाड़ियों ने शानदार कलाकारी पेश की है. आप खुद ही देख लीजिए.
 
Picture perfect 
@ashwinravi99 pic.twitter.com/av8LZdSAcZ
— ICC (@ICC) December 6, 2021

अक्षर पटेल और एजाज पटेल
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के नाडियाद शहर में हुआ था. वहीं न्यूजीलैंड टीम में एक ऐसा बॉलर है जिनका सरनेम अक्षर के सरनेम जैसा ही है. कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था, जब वो महज 8 साल के थे तब अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे. उन्होंने 16 नवंबर 2018 को कीवी आर्मी की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सभी 10 भारतीय बल्लेबाजों को आउट करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. 
रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से कानपुर (Kanpur) में टेस्ट डेब्यू किया था. रचिन अपनी पहली टेस्ट पारी में महज 13 रन पर आउट हुए. मजे की बात ये है कि उन्हें उस शख्स ने अपना शिकार बनाया जिनका नाम उनसे मिलता जुलता है. भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रचिन को क्लीन बोल्ड कर दिया. रचिन रवींद्र भारतीय मूल के हैं, उनके पिता बेंगलुरू से ताल्लुक रखते हैं, यही वजह है कि उनके नाम में भारत की झलक है.

 




Source link

You Missed

360 kg explosive material, arms recovered in Haryana; Al-Falah University doctor among two arrested
Top StoriesNov 10, 2025

हरियाणा में 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद, अल-फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मोनी से बनाने वाला सामग्री और गोलियां…

SC orders retired HC judges to oversee all state bar council polls; cites trust deficit in BCI
Top StoriesNov 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश सभी राज्य बार काउंसिल के चुनावों की निगरानी करेंगे; बीसीआई में विश्वास घाटा का हवाला देते हुए

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह संकेत दिया कि सभी राज्य बार काउंसिल चुनाव रिटायर्ड हाई…

Scroll to Top