Health

avoid these things during chandra grahan 2021 time know diet expert view on this samp | Chandra Grahan के टाइम पर नहीं खानी चाहिए ये चीजें!, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट



Chandra Grahan 2021: शुक्रवार 19 नवंबर 2021 को इस साल का आखरी और दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 580 साल बाद लगने जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के समय कुछ चीजों को खाने से सेहत खराब हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बारे में एक्सपर्ट की राय क्या है? आइए, इस बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Weight loss tips: डाइटिंग के बिना कम हो जाएगा वजन, पेट भरकर खाएं ये रोटी
चंद्र ग्रहण के टाइम क्या नहीं खाना चाहिए?
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक निम्नलिखित चीजों को खाने से मना किया जाता है. क्योंकि, माना जाता है कि ग्रहण के समय निकली हानिकारक किरणे खाने या पानी में नुकसानदायक सूक्ष्मजीव पैदा कर सकती हैं. जैसे-
ग्रहण के टाइम पका हुआ खाना नहीं खाना चाहिए.
ग्रहण के समय पहले से रखा पानी ना पीएं.
Chandra grahan 2021 date and time: कल 19 नवंबर को भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और शाम 4 बजकर 17 मिनट तक चलेगा. सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है और ग्रहण खत्म होने के साथ ही खत्म होता है.
ये भी पढ़ें: Calcium की कमी के कारण गिरने लगते हैं बाल, ये फूड खाने से मिलेगा फायदा, दूध पीने का भी झंझट खत्म
क्या है एक्सपर्ट की राय?
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी ने इस टॉपिक पर बताते हुए कहा कि चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण को लेकर ये मान्यताएं महज मिथक या भ्रांतियां हैं. मनुष्य धारणाओं से संचालित होता है इसलिए वह जैसी धारणा बनाकर रखता है उसी के अनुसार परिणाम मिलते हैं. बेशक पका हुआ खाना कुछ समय बाद खाने लायक नहीं रहता है और सेहत को खराब कर सकता है. लेकिन, अगर खाना सही समय के अंदर खाया जा रहा है और ढककर साफ बर्तन में रखा गया है, तो आप उसे चंद्र ग्रहण के समय भी खा सकते हैं. ऐसा ही पानी के साथ भी है. संसार में अब सभी लोग ऐसा ही करने लगें हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top