Treatment For Anxiety Problem: आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से लोगों में हाई ब्लड प्रेशर और एंग्जायटी की समस्या बढ़ती जा रही है. स्थिति ऐसी है कि लोगों को बात-बात पर गुस्सा आने लगता है और बीपी की समस्या कम उम्र से ही परेशान करने लगी है. ऐसे में दिमाग को ठंडा रखने वाले इस फल का सेवन आपकी बीपी की समस्या को कम कर सकता है. साथ ही ये एंग्जायटी जैसी समस्या को कम करने वाला भी है. तो, आइए जानते हैं खाली पेट एवोकाडो खाने के फायदे…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एवोकाडो खाने के लाभ-
1. एंग्जायटी कम करने में मददगार है एवोकाडो- खाली पेट एवोकाडो खाने से ब्रेन का काम काज बेहतर होता है. दरअसल, इसके एंटीऑक्सीडेंट आपकी मानसिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के साथ न्यूरल गतिविधियों को सही करते हैं. इससे आप बेहतर महसूस करते हैं और आप दिमागी रूप से शांत हो जाते हैं.
2. पेट के लिए बेहतर है एवोकाडो- पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाने में एवोकाडो का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. ये आपके पेट के बाइल जूस को बढ़ावा देने के साथ डाइजेस्टिव एंजाइम को बढ़ावा देता है. इससे पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ता है और मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है. साथ ही सुबह खाली पेट इसे खाने से पेट का पीएच बैलेंस होता है और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है.
3. हाई बीपी की समस्या में खाएं एवोकाडो-हाई बीपी की समस्या में एवोकाडो का सेवन बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. एवोकाडो ओलिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकते हैं. एवोकाडो पोटेशियम और फोलेट से भी भरपूर होता है, ये दोनों ही दिल के लिए अच्छे होते हैं. तो, इन तमाम फायदे के लिए आपको सुबह खाली पेट एवोकाडो खाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे

INTERVIEW | 'IAF has a point in raising concern over ITC’
Global strategic and military analyst, Major General (retd.) Dr SB Asthana exclusively answers significant questions related to the…