Sports

Avesh Khan Not Played Against Delhi Capitals K Gowtham Replaces Him LSG vs DC Delhi vs Lucknow | LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ का सबसे घातक गेंदबाज हुआ बाहर, आने वाले मैचों पर भी मंडराया खतरा!



K Gowtham Replaces Avesh Khan In LSG Team Against Delhi Capitals: IPL 2022 का 45वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन लखनऊ एक बदलाव के साथ इस मैच में उतरी है. इस मैच में टीम का सबसे सफल गेंदबाज प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं है. 
LSG का सबसे घातक गेंदबाज बाहर
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने इस मैच की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है. लखनऊ की टीम में आवेश खान (Avesh Khan) जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) खेले गए मैच से पहले चोटिल हो गए थे, वे इस मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम (K Gowtham) को शामिल किया गया है. आवेश खान (Avesh Khan) मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से पहले भी टीम से बाहर हो गए थे. टॉस के समय केएल राहुल ने आवेश खान (Avesh Khan) कहा की, अवेश अभी एक छोटी सी चोट से उबर रहे हैं, हम उन्हें बैक टू बैक नहीं खिलाना चाहते हैं.
IPL 2022 में LSG के सबसे सफल गेंदबाज
आवेश खान (Avesh Khan) ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, उन्होंने इन मैचों में 8.33 की इकोनॉमी रेट से 11 हासिल किए हैं. वे इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आवेश खान ने पिछले सीजन में 24 विकेट हासिल किए थे, वे आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस बार आवेश खान (Avesh Khan) को 10 करोड़ में खरीदा था.
लखनऊ की प्लेइंग XI 
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI 
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

खड़े मसाले, दही-मलाई का मैरिनेशन...सोयाचाप बिरयानी है Foodies की जन्नत, रेसिपी
Uttar PradeshNov 8, 2025

विशेष है यह वंदेभारत, 8 घंटे में प्रयागराज, चित्रकूट समेत 4 धार्मिक स्‍थल और एक ऐतिहासिक शहर, पूरा पैसा वसूल कराएगी

वाराणसी में विशेष वंदेभारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन आज वाराणसी। सामान्‍य तौर पर एक या दो बड़े शहरों को…

Scroll to Top