रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं 12 नवंबर से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.
प्री-पीएचडी कोर्स वर्क सत्र 2020-21 की परीक्षाएं 12 नवंबर की सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगी. इसमें प्रथम प्रश्न-पत्र कम्प्यूटर एप्लिकेशन का होगा, तो वहीं 13 नवंबर को रिसर्च मैथडोलॉजी द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी. इससे संबंधित अभ्यर्थी 9 और 10 नवम्बर को विश्वविद्यालय में जा कर प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा कार्यक्रम आवासीय परिसर महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत कराने के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. विश्वविद्यालय परिसर में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं विश्वविद्यालय के आईटी कैंपस में होंगी, जिसकी जानकारी अवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विजन्दु चतुर्वेदी ने दी.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय के इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 8172885663 या 8127785481http://www.rmlau.ac.in/
जानिए कहां है अवध विश्वविद्यालय

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप गूगल मैप का ऑप्शन चुनें. इसके जरिए आसानी से आप अवध विश्वविद्यालय पर पहुंच सकते हैंDr. Ram Manohar Lohia Avadh University091203 48354https://maps.app.goo.gl/MSqET3RymL9bVDA9Aब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Education news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 17:59 IST



Source link