Uttar Pradesh

अवैध टैक्सी स्टैंड शुरू करवाने के लिए विधायक के नाम पर मांगे 60 हजार, ऑडियो वायरल हुआ तो…



बरेली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद बरेली में अवैध टैक्सी स्टैंड को जैसे ही बंद कराया गया वैसे ही वाहन चालकों से अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया. बरेली की बदायूं रोड पर अवैध टैक्सी स्टैंड दोबारा शुरू कराने के लिए कुछ दबंगो ने विधायक के नाम पर 60 हजार रुपये हर महीने देने की धमकी तक दे डाली. वाहन चालकों से वसूली करने वाले लोगों का ऑडियो रिकॉर्ड करके एसएसपी और बिथरी विधायक से शिकायत की गई है. हालांकि ऑडियो में विधायक के नाम पर ही टैक्सी स्टैंड शुरू करने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह ऑडियो वायरल हुआ तुरंत ही विधायक ने अपनी तरफ से सफाई दे डाली और वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.पीड़ित ने कहा जान को खतराअब मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित शिकायतकर्ता का कहना है कि टैक्सी स्टैंड शुरू कराने के लिए जो अवैध वसूली शुरू हुई थी उसको लेकर मैंने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मुझे जान का खतरा है क्योंकि यह लोग दबंग किस्म के लोग हैं और मुझपर पहले भी हमला करने की कोशिश कर चुके हैं.दोषियों पर कानूनी कार्रवाईवसूली के प्रकरण पर विधायक राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि जैसे ही अवैध वसूली का जिक्र आया मैंने तत्काल एसएसपी को फोन कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. हमारी सरकार में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाएगा. उधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि सुभाष नगर थाने में सुमित शर्मा टैक्सी स्टैंड चलाने के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत दी थी जिस पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अवैध स्टैंड पहले से ही पुलिस प्रशासन ने बंद कराए हुए हैं. अगर कोई गैर कानूनी कार्य करता हुआ पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 23:31 IST



Source link

You Missed

India tells UNSC it has suffered from cross-border terror, illicit arms trafficking
Top StoriesNov 11, 2025

भारत ने UNSC को बताया कि उसने सीमा पार से आतंकवाद और अवैध हथियार व्यापार से पीड़ित हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने अपने सीमाओं के पार अवैध हथियारों के तस्करी के माध्यम से किए गए पारस्परिक…

Scroll to Top