सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अगर आपने अयोध्या में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से एलएलबी 3 वर्षीय अथवा पंचवर्षीय के लिए एंट्रेंस का फॉर्म भरा है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी 3 वर्षीय और पंचवर्षीय एलएलबी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तिथि की घोषणा कर दी है.

प्रवेश की काउंसलिंग 8 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें एलएलबी 3 वर्षीय के छात्र सुबह 10:00 बजे से लेकर संत कबीर सभागार में एक से लेकर 150 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न होगी. दूसरी तरफ एलएलबी पंचवर्षीय छात्रों की काउंसलिंग भी इसी दिन होगी, जिसमें एक से लेकर 200 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

काउंसलिंग की तिथि की घोषणाअवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 08 अगस्त, 2023 दिन मंगलवार को 3 वर्षीय एवं पंचवर्षीय एलएलबी की प्रवेश काउंसलिंग शुरू होगी. 3-वर्षीय एलएलबी की काउंसिलिंग प्रातः 10 बजे से परिसर के संत कबीर सभागार में एक से लेकर 150 रैंक तक के अभ्यर्थियों की होगी. वहीं एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु एक से 200 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. इनकी प्रवेश काउंसिलिंग परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न होगी.
.Tags: Avadh University, Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 23:49 IST



Source link