India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने आगामी भारत दौरे के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को चुना है, जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज फरवरी और मार्च में खेली जाएगी.
मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट से हैं बाहर
मिचेल स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान उंगली पर चोट लगी थी. इसी चोट ने उन्हें उस सीरीज के अंतिम मैच से बाहर रखा था. बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर ने इस बात की पुष्टि की कि स्टार्क 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वह दिल्ली टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे. टूटी हुई उंगली से उबर रहे ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट से पूर्व टीम के साथ यात्रा करेंगे.
इन 4 स्पिनर्स को दी जगह
उम्मीदों पर खरे उतरते हुए सेलेक्टर्स ने इस दौरे के लिए नाथन लियोन, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और अनकैप्ड टॉड मर्फी के रूप में चार स्पिनरों को चुना है. मैथ्यू रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब बैक-अप बल्लेबाज होंगे, जबकि मार्कस हैरिस को इस दल में जगह नहीं मिली है. दल में एलेक्स कैरी के लिए किसी बैक-अप विकेटकीपर को नहीं चुना गया है और जरूरत पड़ने पर हैंड्सकॉम्ब का रुख किया जाएगा.
बोलैंड भी हैं टीम में शामिल
लांस मॉरिस को दल में बरकरार रखा गया है. अगर ऑस्ट्रेलिया नागपुर में स्टार्क की अनुपस्थिति में अतिरिक्त गति चाहेगा तो वह मॉरिस को खेलने का मौका दे सकता है. इसके अलावा दल में स्कॉट बोलैंड को भी रखा गया है.
जॉर्ज बेली ने दिया ये बयान
चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि दल में चार स्पिनरों के होने से नाथन लायन के साथी स्पिनर के रूप में टीम के पास विकल्प होंगे. बेली ने कहा, ‘सिडनी में अपनी वापसी के बाद से एश्टन एगर प्रभावित कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि उंगली वाली स्पिन भारतीय परिस्थितियों में अहम भूमिका निभाएगी. मिचेल स्वेप्सन के पास उपमहाद्वीप में खेलने का हालिया अनुभव है और वह लेग स्पिन की विविधता लाते हैं. टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया हैं और एक मजबूत स्पिन विकल्प बनकर उभरे हैं.’
इन प्लेयर्स पर होगा बड़ा दरोमदार
हैंड्सकॉम्ब को हाल ही में सिडनी टेस्ट के लिए अंतिम समय पर टेस्ट टीम में जोड़ा गया था. हैंड्सकॉम्ब और रेनशॉ ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर सभी चार मुकाबले खेले थे. रेनशॉ ने दो अर्धशतक बनाए थे जबकि हैंड्सकॉम्ब ने रांची में 200 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की मैच-बचाऊ पारी खेली थी. हैंड्सकॉम्ब पिछले दो सीजन में शेफील्ड शील्ड में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम:
डेविड वॉर्नर, उस्मान ़ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Zero visibility across north India as IMD sounds red alert for Delhi
A thick blanket of dense fog covered large parts of north India on Friday morning, severely impacting the…

